Vistaar NEWS

MP News: क्यों अधिकारियों की ढील पर जमकर भड़के भोपाल कलेक्टर, कटेगी 15 दिन की सैलरी

bhopal news

भोपाल कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

MP News: मध्य प्रदेश में CM हेल्पलाइन नंबर 181 पर जनता इस विश्वास के साथ कॉल करती है कि जल्द से जल्द उनकी परेशानी का हल मिल जाएगा. लेकिन प्रदेश में इस हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों का समाधान बहुत ही धीमी रफ्तार से हो रहा है. इन प्रकरणों में धीमी प्रगति पर भोपाल कलेक्टर ने नाराजगी जताई है. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतों का निराकरण करने के लिए कहा. साथ ही लोकसेवा प्रबंधक की 15 दिन की सैलरी काटने के भी निर्देश दिए हैं.

भोपाल कलेक्टर ने की मीटिंग 

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने सीएम हेल्प लाइन में आ रही शिकायतों के समय पर निराकरण को लेकर समीक्षा बैठक की. ये मीटिंग कई बिंदुओं को लेकर हुई. सीएम हेल्पलाइन में पेंडिंग शिकायतों को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह अधिकारियों पर नाराज हुए और जमकर फटकार भी लगाई. उन्होंने लोकसेवा प्रबंधक प्रसून सोनी का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए.

क्यों दिए सैलरी काटने के निर्देश

जानकारी के मुताबिक लोकसेवा प्रबंधक प्रसून सोनी द्वारा अफसरों के निर्देश में लापरवाही बरतने और रिपोर्ट तैयार नहीं करने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह नाराज हो गए.  इसके बाद उन्होंने 15 दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए. साथ ही जल्द से जल्द शिकायतों का निराकरण करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में MSP पर धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी इस दिन से होगी शुरू, उपार्जन नीति घोषित

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैठक में राजस्व विभाग में शिकायतों के समाधान में धीमी प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही अधिकरियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने खाद की उपलब्धता बनाए रखने और सोयाबी, धान खरीदी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था करने का आदेश भी दिया. नवंबर माह के अंत में होने वाली समाधान ऑनलाइन समीक्षा बैठक के लिए अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ आने को कहा है.

बता दें कि पिछले महीने CM मोहन यादव ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान सीएम हेल्पलाइन में पेंडिंग शिकायतों को लेकर भोपाल 24वें नंबर पर था. शिकायतों के पेंडिंग होने से वरिष्ठ अधिकारियों ने नाराजगी जताई थी.

Exit mobile version