Vistaar NEWS

तुम घबराओ मत मैं आ रही हूं…पति की मौत से पत्नी को लगा गहरा सदमा, खा लिया जहर

mp_news

प्रतीकात्मक चित्र

MP News: मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गुना जिले में एक पत्नी अपने पति की मौत का सदमा नहीं बर्दाशत नहीं कर पाई. इस सदमे में आकर पत्नी ने तीन बार जान देने की कोशिश की. दो बार तो उसे बचा लिया गया, लेकिन तीसरी बार युवती की जान चली गई.

3 जनवरी को हुई पति की मौत

घटना गुना जिले के रमगड़ा गांव की है. यहां 32 साल का युवक मुकेश राजपूत अपनी पत्नी के साथ रहता था. 3 जनवरी को हार्ट अटैक से मुकेश की मौत हो गई थी. मुकेश की मौत का उसकी पत्नी गीता को गहरा सदमा लग गया. वह अपने पति के शव के पास बैठे-बैठे रट लगाई रही- ‘तुम घबराओ मत, मैं आ रही हूं’.

पहले भी कर चुकी थी जान देने की कोशिश

मुकेश की मौत के बाद से गीता गहरे सदमे में थी. उसने इससे पहले भी दो बार जान देने की कोशिश की थी. पहले गीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. समय रहते परिवार के लोगों ने उसे बचा लिया. इसके बाद उसने अपने हाथ की नस काटकर दोबारा जान देने की कोशिश की. इसके बाद तीसरी बार गीता ने जहर खा लिया.

ये भी पढ़ें- 5 महीने से फ्रीज में रखा था महिला का शव, किराएदार ने की शिकायत तो हुआ खुलासा, बंधे हाथ देख मचा हड़कंप

जहर खाकर दे दी जान

जहर खाने के बाद गीता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया गया. लेकिन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान गीता की मौत हो गई.

2019 में हुई थी शादी

गीता और मुकेश की शादी 2019 में हुई थी. दोनों रमगड़ा गांव में रहता थे. दोनों की 2 बेटियां भी हैं. एक की उम्र 2 साल और दूसरे की उम्र 4 महीने है. मुकेश की मौत के बाद गीता गहरे सदमे में चली गई थी. शव के पास बैठकर बस एक ही रट लगाए हुए थी कि तुम घबराना मत आ रही हूं.

ये भी पढ़ें- MP गजब भी है और अजब भी! यहां पैदल चल रहे शख्स का हेलमेट नहीं लगाने के लिए काट दिया चालान

Exit mobile version