MP News: मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र स्थित देवतालाब से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रहने वाली एक महिला का उसके पति से मोबाइल चालने की बात को लेकर नोक झोंक क्या हो गई कुछ घंटे बाद ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया महिला अपने बच्चो के साथ बाजार गई और वहां से कीटनाशक दवा सल्फास खरीदकर उसने अपने तीनो बच्चो को सेवन कराया और खुद सल्फास की गोलियां खा ली. और घर चली गई. कीटनाशक जहर का सेवन करते ही सभी अचेत हो गए जिन्हे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान बुधवार को महीला की मौत हो गई जबकि बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मोबाइल की लत में महिला ने उठा लिया आत्मघाती कदम
दरसअसल यह मामला रीवा के मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र स्थित देवतालाब का है. बताया जा रहा है की यहां पर रहने वाला राजेंद्र कुशवाहा अपने पत्नी के मोबाइल चलाने की लत से परेशान था बीते 10 जून को राजेंद्र की पत्नी शीलू कुशवाहा मोबाइल चलाने में व्यस्त थी इसी दौरान दोनों के बीच मोबाइल चलाने को लेकर मामूली कहा सुनी हो गई जिसके बाद पति ने पत्नी के हाथो से मोबाइल छीनकर उसे तोड़ दिया.
पत्नी ने बच्चों को भी खिलाया जहर
पति के द्वारा मोबाईल छीनकर उसे तोड़ने से पत्नी काफी नाराज हो गई कुछ घंटे बाद वह अपनें बच्चों संग बाजार गई और वहां से कीटनाशक दवा सल्फास खरीदी और आत्मघाती कदम उठा लिया उसने पहले अपने तीनो बच्चों को कीटनाशक दवा सल्फास का सेवन कराया और खुद भी उसका सेवन कर लिया. इसके बाद वह घर पहुंची कुछ देर बाद उसकी और उसके तीनों बच्चो की हालत बिगड़ गई तत्काल सभी को इलाज के लिऐ समुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहां सभी के हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उन्हे रीवा संजयगांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
इलाज के दौरान महिला की मौत बच्चो का चल रहा उपचार
तीन बच्चो समेत कीटनाशक दवा सल्फास का सेवन करने वाली महिला की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई जबकि बच्चो की हालत अब गंभीर बनी हुइ है. जिनका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. महीला के शव को पोस्टमार्टम के लिऐ अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया है.
यह भी पढें- MP News: गुरुवार को घर पहुंचेगा छिंदवाड़ा के लाल का शव, आतंकियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद
पति ने बताया बाजार से खरीद कर खाई थी सल्फास
मामले पर मृतिका के पति राजेन्द्र कुशवाहा का कहना है की घर पर कई बच्चे थे मोबाईल चालने की जिद पर वह आपस में लड़ाई करने लगे इसके बाद उसने मोबाईल को छीनकर उसे तोड़ दिया घटना के बाद उसकी पत्नी शीलू कुशवाहा तीनों बच्चो के साथ बाजार गई और वहां से सल्फास खरीद कर तीनों बच्चो को खिलाया और खुद भी उसका सेवन कर लिया और वापस घर आ गई. घर आने के बाद सभी अचेत हो गए जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां आज उपचार के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई जबकि बच्चो का इलाज किया जा रहा है.
लौर थाना प्रभारी बोले तथ्यों के आधार पर होगी कर्रवाई
घटना के बारे में फोन पर बातचीत करते हुए लौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया की मामले के जांच की जा है जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.