Vistaar NEWS

MP News: बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर पर दी गई दवा तो 2 लाख का जुर्माना, होगी जेल भी, जानें नए नियम

medical_store

फाइल इमेज

MP News: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कफ सिरप कोल्ड्रिफ पीने से अब तक 23 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मामले ने पूरे देश में हड़कंप मचाया हुआ है. इस पूरे मामले के बीच मध्य प्रदेश में स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल ने नए नियम जारी किए हैं. प्रदेश में अब मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट ही दवा देंगे. अगर किसी भी मेडिकल स्टोर पर गैर पंजीकृत व्यक्ति द्वारा दवा बेची जाएगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर पर दवाई नहीं

स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक अगर बिना फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर चलाया गया तो 3 महीने की जेल होगी. इतना ही नहीं 2 लाख रुपए तक जुर्माना भी भरना होगा. यह चेतावनी मेडिकल स्टोर,अस्पताल और काउंसिल के लिए जारी की गई है.

3 महीने की जेल

मध्य प्रदेश की दवाई दुकानों पर अब अगर बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट के दवा बेची जाएगी तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रदेश की मेडिकल दुकानों में बिना फार्मासिस्ट के दवा बेचते हुए पाए जाने पर फार्मेसी अधिनियम 1948 की धारा 42 और जन विश्वास (संशोधन) अधिनियम 2023 के तहत कार्रवाई होगी. अगर कोई भी मेडिकल शॉप बिना फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर चलाया तो आरोपी को 3 महीने की जेल होगी. साथ ही दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

बता दें कि अब तक प्रदेश में ऐसे मामलों में सिर्फ एक हजार रुपए के जुर्माने और 6 महीने की जेल का प्रावधान था. यही वजह थी की दुकानदार मानमानी करते थे.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: क्या पीरियड्स में भी करना चाहिए करवा चौथ का व्रत और पूजा? अगर हां, तो जानें कैसे करें

MP में कफ सिरप से 23 बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश में कफ सिरप कोल्ड्रिफ पीने से अब तक 23 बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा बच्चे छिंदवाड़ा जिले में मौत के गाल में समाए हैं. वहीं, बैतूल और पांढुर्ना में भी बच्चों की मौत हुई है. इसके अलावा कई बच्चों का इलाज नागपुर में जारी है.

Exit mobile version