Vistaar NEWS

MP News: खंडवा में भेड़िये का आतंक, एक ही परिवार के 5 लोगों पर किया हमला

In Khandwa, wolf attacked people sleeping in their homes.

खंडवा में भेड़िए ने घरों में सोए लोगों पर हमला कर दिया.

MP News: खंडवा में नीद में सो रहे पांच लोगों पर भेड़िये ने हमला कर दिया. घायल हुये परिवार के सभी सदस्यों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. वहीं वन विभाग हुये हमले के मामले की जांच जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

खंडवा जिले के खालवा तहसील के मलगांव में आधी रात को भेड़िए ने घरों में सोए लोगों पर हमला कर दिया. घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. जिन्हें खंडवा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक भेड़िया रात करीब ढाई बजे घर में घुसा. इसी दौरान उसने हमला करना शुरू कर दिया. सुबह तक उसने पांच लोगों को घायल कर दिया. घटना के बाद वन विभाग की टीम मालगांव पहुंच गई है. वहीं एक टीम घायलों से मिलने खंडवा अस्पताल भी पहुंची है.

ये भी पढ़ें: जबलपुर में बड़ा ट्रेन हादसा टला, सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

वन विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी

वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि, हुई घटना की जानकारी हमारे रेंज अधिकारी ने दी थी कि सिंगाजी रेंज के मालगांव में कल सुबह किसी वन्य प्राणी ने हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया है. वहीं अधिकारी ने कहा कि अभी फिलहाल यही सामने आ रहा है कि, वह भेड़िया या तो सियार हो सकता है. फिलहाल सभी घायलों को खंडवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हमारा स्टाफ उनकी पूरी तरह से निगरानी कर रहा है.

उन्हें रैबीज के इंजेक्शन और जरूरी दवाइयां भी दी जा रही हैं. वहीं वन्य प्राणी की भी जांच की जा रही है. फिलहाल उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं हो रही है. अगर वन प्राणी के साथ कोई दुर्घटना हुई होगी तो उस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version