Vistaar NEWS

MP News: Gwalior में जनसुनवाई के दौरान महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, पेट्रोल पीने से हुई बेहोश, अस्पताल में चल रहा इलाज

Seema Nagar attempted suicide in collector's public hearing

सीमा नागर ने कलेक्टर की जनसुनवाई में आत्महत्या का प्रयास किया.

MP News: ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया,कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने के साथ पी लिया. इस घटना को देख मौके पर मौजूद अधिकारियों के हांथ पांव फूल बैठे, तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ा. लेकिन पेट्रोल पीने के चलते महिला बेसुध होकर गिर पड़ी. महिला बीती चार जनसुनवाई से सरकारी पट्टे को हासिल करने चक्कर लगा रही थी.

यह है पूरा मामला

दरअसल ग्वालियर के मोहना क्षेत्र की रहने वाली सीमा नागर ने कलेक्टर की जनसुनवाई में आत्महत्या का प्रयास किया. वह रोती बिलखती कलेक्टर रुचिका चौहान के पास सरकारी पट्टे को लेकर गुहार लगाने पहुंची थी. कलेक्टर ने उसे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन बीती 4 जनसुनवाई में मिले जवाब की तरह इस बार भी जवाब सुन कर महिला ने आपा खो दिया और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने के साथ ही उसे पी भी लिया. पेट्रोल पीने के कारण महिला बेसुध होकर वही जमीन पर गिर पड़ी,जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने महिला को उठाया. वहीं आनन फानन में जनसुनवाई में मौजूद कलेक्टर रुचिका चौहान भी महिला का हाल जानने उसके पास पहुंची. कलेक्टर ने CMHO की मौजूदगी में महिला को अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: नए पोर्टल में और Server Down में उलझे सैकड़ो जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, सरकारी दफ्तरों चक्कर लगा रहे लोग

सरकारी जमीन पर खेती कर रहे दोनों पक्ष

वही अस्पताल जाने से पहले महिला ने बताया कि पड़ोसी विद्याराम धाकड़ उसकी पाटौर से उसे बेधकल करने के लिए आये दिन परेशान करता है, खेती करने पर जान से मारने की धमकी देता है, ऐसे में बार शिकायत पर भी कार्रवाई न होने से मजबूर होकर यह कदम उठाया.

वहीं इस गंभीर मामले पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि दोनों ही पक्ष सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे है, उन्हें नोटिस भी जारी किये गए है. तहसीलदार द्वारा जमीन का सीमांकन कराने के बाद पट्टे के आवेदन को देखते हुए पीड़ित महिला को कोई उसकी पाटौर से बेधकल न करे इसको लेकर थाना मोहना को भी निर्देश दिए गए थे. महिला की परेशानी को देखते हुए उसके इलाज सहित मदद के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version