Vistaar NEWS

MP News: महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, एमपी की महिला नेता करेंगी प्रचार

Maharashtra Election

फाइल फोटो

MP News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होना हैं. चुनाव प्रचार तेज हो चुका है. यहां भाजपा अपने सहयोगियों शिवसेना (एकनाथ), एनसीपी (अजित) के साथ मैदान में है, तो कांग्रेस अपने सहयोगियों शिवसेना (उद्धव), एनसीपी (शरद) के साथ चुनावी रण में हैं. जिसके चलते यहां चुनाव काफी रोचक हो गया है. महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं की काफी मांग है. इसी वजह से भाजपा ने मप्र के कई नेताओं को यहां बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

महाराष्ट्र के रण में महिला भाजपा नेता

भाजपा ने प्रदेश की दो महिला सांसदों के साथ करीब आधा दर्जन महिला नेत्रियों को यहां जिम्मेदारी सौंपी है. भाजपा ने राजनीति में महिलाओं को आरक्षण देने की बात कही है. इसी पर कायम रहते हुए भाजपा महिला नेताओं को प्रचार करने का मौका दे रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महिला नेत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा ने मप्र की राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार को मुबंई, ठाणे की करीब चार दर्जन से अधिक सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने शारदा सिन्हा के निधन पर जताया दुख, बोले- छठ पर्व की कल्पना उनके बिना अधूरी है

यहां पर भाजपा के साथ शिवसेना (एकनाथ) और एनसीपी (अजित) गुट के प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी प्रकार राज्यसभा सांसद माया नारोलिया को भी विदर्भ क्षेत्र की कमान सौंपी गई है. यहां पर विधानसभा की 62 सीट हैं, इनमें से अधिकांश सीट पर भाजपा प्रत्याशी मैदान में है. माया नरोलिया के साथ पार्टी ने तीन सह-प्रभारी भी बनाई है. जिसमें सुलक्षणा सावंत (गोवा), शातंला भट्ट (कनार्टक ) और अश्विनी (केरल) को भी जिम्मेदारी दी गई है.

प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा को मराठवाड़ा क्षेत्र में मिली जिम्मेदारी

मराठवाड़ा क्षेत्र में पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा को कमान सौंपी गई है. उन्हें करीब एक दर्जन सीट की जिम्मेदारी दी गई है. महाराष्ट्र में प्रदेश के कई भाजपा नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें मालवा निमाड़ क्षेत्र के अधिकांश नेता शामिल हैं.

इन नेताओं की भी पार्टी ने लगाई ड्यूटी

खरगोन के सांसद गजेन्द्र पटेल, कटंगी से विधायक गौरव पारदी को भी यहां जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ ही क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी पार्टी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति तैयार करने में लगे हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग को भी यहां जिम्मेदारी दी गई है.

Exit mobile version