Vistaar NEWS

MP News: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को 450 रुपए का मिलेगा घरेलू सिलेंडर

LPG cylinders worth Rs 450 will be given to the dear sisters.

लाड़ली बहनों को 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा.

MP News: प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश में अब लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को 450 रुपए में घरेलू सिलेंडर मिलेगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिन्हे उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है. इससे प्रदेश की कुल 40 लाख लाड़ली बहनों को लाभ मिलेगा. मंगलवार हुई कैबिनेट बैठक में इसका निर्णय लिया गया. इसके अलावा मोहन सरकार आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं का बीमा कराने जा रही है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा.

लाड़ली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर

मंगलवार को मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए निर्णय के अनुसार, पूरे साल लाड़ली बहनों को 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी. दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल से सावन के महीने में 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की शुरआत की थी. सीएम मोहन यादव ने इस फैसले को यथावत रखने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि इससे पहले लाड़ली बहनों को सीएम मोहन ने रक्षाबंधन से पहले खास तोहफा देने का ऐलान किया है. दरअसल, लाड़ली बहनों के खाते में 1 अगस्त को 250 रुपये अतिरिक्त डाले जाएंगे. ये राशि हर महीने डाली जाने वाली 1250 रुपये से अलग होगी.

ये भी पढ़ें: Indore में नगर निगम के बजट सत्र में कांग्रेस का हंगामा, सभापति ने कांग्रेस पार्षदों को किया सदन से बाहर

ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का होगा आयोजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी. सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार काम किया जाएगा. परंपरागत उद्योग और व्यापार-व्यवसाय में लगे लोगों को भी अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया जाए. मुख्यमंत्री ने बैठक से पहले मंत्री ये यह बात कही.

Exit mobile version