Vistaar NEWS

New Year पर सतना के आसपास की ये जगहें हैं खास, परिवार के साथ यहां बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम

You can celebrate New Year at these places around Satna

सतना के आसपास इन जगहों पर नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं

Satna News: नए साल को लोग अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. परिवार के साथ बाहर घूमना-फिरना भी पसंद करते हैं. टूरिस्ट प्लेस से लेकर धार्मिक स्थान तक सभी जगह लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं. विंध्य में ऐसे कई स्थान हैं जहां न्यू ईयर की रौनक देखने को मिलेगी. सतना के आस-पास ऐसे कई स्थान हैं. हम आपको बताते हैं, आप कहां जा सकते हैं.

  1. चित्रकूट: भगवान राम की पावन नगरी

नए साल के पहले दिन चित्रकूट धाम आप के लिए बेहद खास हो सकता है. ऋषियों की तपोभूमि और भगवान राम की वनवास नगरी आप के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कराती है. जहां भगवान कामतानाथ के दर्शन के साथ- साथ खूबसूरत जंगल, पहाड़, झरने के साथ ही आप गंगा स्वरूप मंदाकिनी की संध्या आरती और नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं.

  1. कर्मदेश्वर महादेव मंदिर, सैर सपाटा

कर्मदेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए नव वर्ष पर जा सकते हैं. इस मंदिर में दिन में तीन बार रंग शिवलिंग रंग बदलती है. जहां आप भगवान शंकर के स्वयंभू स्वरूप का दर्शन कर झरने, पहाड और खूबसूरत वादियों में परिवार संग अच्छा दिन बना सकते हैं. यहां आप सनसेट का मनोरम दृश्य देख इस जगह के कायल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव देश के 5वें सबसे अमीर मुख्यमंत्री, ADR ने जारी की लिस्ट, जानें कितनी है संपत्ति

  1. गैवीनाथ धाम, वीरसिंहपुर

यहां न्यू ईयर के दिन लाखों में भक्त पहुंचते हैं. भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. यह शिवालय सतना ही नहीं विंध्य क्षेत्र का सबसे प्राचीनतम शिवालयों में से एक है. यहां स्थित स्वयंभू शिवलिंग का पूजन महाकाल के उपलिंग के रूप में होता है. जिसका श्रृंगार और पूजन पद्धति एक समान ही है.

  1. माता शारदा मंदिर, मैहर

52 शक्तिपीठों में से एक त्रिकूट पर्वत में विराजमान मां शारदा देवी के दर्शन से आप अपने न्यू ईयर को खास बना सकते हैं. यहां दर्शन पूजन के साथ-साथ सैर-सपाटा और एक से बढ़ कर एक लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठा सकते हैं. परिवार के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं.

  1. रामवन और तुलसी संग्रहालय

रामवन जहां आप भगवान राम के वनवास के दौरान ठहराव स्थल और कई फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा, पार्क और तुलसी संग्रहालय है. जिसमें प्राचीन कालीन मूर्तियां और अवशेष देख सकते हैं. वहीं सैकड़ों एकड़ में फैले रामवन पार्क में अपने और अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. यहां आप खाने-पीने के लिए कैंटीन की सुविधा भी मिल जाती है.

ये भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली और मध्य प्रदेश में आज कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

  1. व्यंकटेश लोक और गर्भगृह

अगर आप शहर के अंदर ही धार्मिक स्थल में फैमिली के साथ कुछ वक्त गुजारना चाहते हैं तो व्यंकटेश लोक आप के लिए अच्छी जगह हो सकती हैं. जहां आप भगवान व्यंकटेश के दर्शन और व्यंकटेश लोक में बेस्ट टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

  1. भरहुत स्तूप और नेचर व्यू प्वाइंट

अगर आप हिस्टोरिकल प्लेस विजिट करना चाहतें हैं तो भरहुत स्तूप आप के लिए बेस्ट जगह हो सकती है. जो किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां आप खूबसूरत वादियों और सन सेट का मजा ले सकते हैं. खास बात ये है कि सनसेट बेहद ही खूबसूरत होता है जो आप को अलग ही अनुभूति प्रदान करता है.

Exit mobile version