Vistaar NEWS

MP News: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था युवक, झरने में नहाते समय डूबने से मौत

A young man who had gone for a picnic in the mountain and waterfall of Nalkeshwar Mahadev Temple, died by drowning in the pool while bathing.

नलकेश्वर महादेव मंदिर के पहाड़ और झरने में पिकनिक मनाने गए युवक की नहाते समय कुंड में डूब कर मौत हो गई.

MP News: ग्वालियर तिगरा डैम स्थित नलकेश्वर महादेव मंदिर के पहाड़ और झरने में पिकनिक मनाने गए युवक की नहाते समय कुंड में डूब कर मौत हो गई युवक के साथ उसके दोस्त भी थी उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह उसे बचा नहीं सके दोस्तों की आंखों के सामने युवक गहरे पानी में डूबता चला गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची रेस्क्यू टीम को बुलवाकर शव को कुंड से बाहर निकलवाया और परिजन को हादसे की सूचना दी तब वह मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मार्ग कायम कर दिया है.

दोस्तों से नहाने जाने का कहकर कुंड में उतारा था राहुल

मुरैना के जोरा निवासी 20 वर्षीय राहुल यादव वह ग्वालियर में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. राहुल अपने दोस्तों के साथ बाइक से तिगरा जलाशय के पास स्थित नाल्केश्वर महादेव पर पिकनिक मनाने पहुंचा था. सभी दोस्त पिकनिक को एंजॉय कर रहे थे. तभी राहुल सभी दोस्तों से नहाने जाने की कहकर कुंड में उतर गया. अभी दोस्त उसे देख ही रहे थे कि वह कुंड के गहरे पानी की ओर चला गया और डूबने लगा इस दौरान वह बचाओ बचाओ की आवाज भी लग रहा था. राहुल को डूबता देख उसके दोस्त बचाने के लिए पहुंचे. लेकिन उसके सामने वह गहरे पानी में समा गया दोस्तों उसे बचाने के लिए उसकी तरफ भी गए, लेकिन वहां पानी गहरा होने के कारण वह बाहर निकल आए उसके बाद इसकी सूचना तत्काल दोस्तों ने डायल 100 पर दी थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रेस्क्यू दल को बुलाया और उसके आने के बाद राहुल की तलाश की जहां पर गहरे पानी में वह डूबा हुआ मिला पुलिस ने शव बरामद कर उसकी जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद पटना वाले खान सर के इंस्टीट्यूट पर लटका ताला, जांच में पाई गईं खामियां

मामले की जांच की जा रही है

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नलकेश्वर महादेव मंदिर में कुंड में नहाते समय गहराई में जाने से युवक की मौत हो गई. दोस्त का कहना है कि उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन बचा नहीं सके फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैजांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version