Vistaar NEWS

गाय के साथ हैवानियत! बेजुबान के साथ युवक ने किया गंदा काम, CCTV में कैद हुई घिनौनी हरकत

indore_news (3)

गाय के साथ हैवानियत!

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore News) जिले में एक युवक ने गाय के साथ हैवानियत को अंजाम दिया है. शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में युवक ने एक बेजुबान के साथ गंदा काम किया. पूरी घटना CCTV मे कैद हो गई, जिसका फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर में गाय के साथ हैवानियत

घटना इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है. यहां देर रात एक युवक ने गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. इसका CCTV फुटेज सामने आने के बाद बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता बाणगंगा थाने के बाहर इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया.

आरोपी गिरफ्तार

घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई है. आरोपी विजय अहिरवार मजदूरी करता है, जिसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- MP: JP नड्डा ने नोटिस जारी कर BJP विधायक चिंतामणि मालवीय से कही माफी मांगने की बात, जवाब में MLA ने ये क्या कह दिया

हिंदू संगठन ने की सख्त कार्रवाई की मांग

घटना का वीडियो सामने आने के बाद इंदौर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और कई समाज सेवी भड़क उठे. इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई और प्रदर्शन किया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि गौ माता के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस कृत्य के लिए दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की घटना दोबारा न कर सके.

ये भी पढ़ें- सोहेल ने राहुल बनकर इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, एक महीने बाद मंदिर में भरी मांग, भोपाल में लव जिहाद का एक और मामला

इस घटना पर अपनी नाराजगी जताते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं.

Exit mobile version