Vistaar NEWS

ट्रैक पर सो रहा था युवक और ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर… सामने आया VIDEO

bhopal_news

ट्रैक पर सो रहा था युवक और ऊपर से गुजर गई ट्रेन

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो भोपाल रेलवे स्टेशन का है, जो वहां पर बरती जा रही लापरवाही का सबूत दे रहा है. इस वीडियो में नशे में धुत एक युवक रेलवे ट्रैक पर सोता हुआ नजर आ रहा है और उसके ऊपर से ट्रेन से गुजर रही है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक दिन पहले ही सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी पटरी पर लेटा नजर आया था.

ट्रैक पर सो रहा था युवक और ऊपर से गुजर गई ट्रेन

घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 की है. यहां एक युवक रेलवे ट्रैक पर सो रहा था और उसके ऊपर से ट्रेन से गुजर गई. बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था. युवक के ऊपर से ट्रेन गुजरने का वीडियो भी सामने आया है.

एक दिन पहले भी पटरी पर लेटा था युवक

जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही यह युवक शराब के नशे में सीहोर रेलवे स्टेशन पर पटरी पर लेटा नजर आया था. इसके बाद GRP पुलिस मौके पर पहुंची उसकी जान बचाई. अब भोपाल रेलवे स्टेशन पर युवक के पटरी पर सोने की घटना सामने आई है.

ये भी पढ़ें- हाथ में डंडा लेकर मैदान पर उतरे Jyotiraditya Scindia, ऐसी उड़ाई गिल्ली, देखें कंद्रीय मंत्री का अनोखा अंदाज

भोपाल GRP की बड़ी लापरवाही

भोपाल रेलवे स्टेशन से सामने आए इस वीडियो ने GRP पुलिस की बड़ी लापरवाही साबित की है. इससे पहले भी भोपाल स्टेशन पर कई बार लापरवाही सामने आ चुकी है.

स्टेशन पर मचा हड़कंप

दौड़ती ट्रेन के नीचे ट्रैक पर युवक के होने की जानकारी जैसे ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को मिली तो लोग शोर मचाने लगे. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बीच हड़कंप भी मच गया.

ये भी पढ़ें- MP News: ‘लहराके, बलखाके…’ सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दे रही लड़की की हार्ट अटैक से स्टेज पर ही गिरकर मौत, बहन की शादी में कर रही थी डांस

Exit mobile version