Vistaar NEWS

चाकू की नोंक पर सीधी के युवक से गुजरात में चटवाए तलवे, वीडियो वायरल

mp-news-youth-beaten-and-forced-to-lick-feet-in- surat gujarat sidhi video viral

सीधी के युवक के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल

Viral Video: गुजरात के सूरत से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक से चाकू की नोंक पर तलवे चटवाए जा रहे हैं. युवक को थप्पड़ मारे जा रहे हैं और उससे जबरदस्ती तलवे चटाने पर मजबूर किया जा रहा है. ये वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मारपीट की गई, तलवे भी चटवाए

दो वीडियो सामने आए हैं. इसमें दो युवक दिखाई दे रहे हैं. जिसमें एक युवक हाथ में चाकू लेकर धमकाते नजर आ रहा है. वहीं, दूसरा युवक जमीन पर बैठा हुआ है. पहले वीडियो में एक शख्स ने रेड कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है. दूसरे युवक ने सफेद रंग की शर्ट पहनी है और जमीन पर बैठा हुआ है. रेड कलर की टीशर्ट वाला शख्स धमकाते हुए नजर आ रहा है. हाथ में उसने चाकू लिया है. वह दूसरे युवक से कहता नजर है कि कैमरे में बोल…माफी मांग…बोल…भोला भइया माफ कर दो. इस पर प्रताड़ित युवक कहता नजर आ है कि माफ कर दो भोला भइया…आज के बाद कभी गलती नहीं होगी….बस छोड़ दो, एक बार….आज के बाद कभी सूरत नहीं आएंगे…चले जाएंगे…कभी सूरत नहीं आएंगे.

वहीं दूसरे वीडियो में शख्स (लाल रंग की टीशर्ट) वाला दूसरे युवक को धमकाते नजर आ रहा है. हाथ में चाकू लिए हुए है. गाली देते हुए तलवे चाटने के लिए मजबूर कर रहा है. युवक को मजबूरी में तलवे चाटने पड़े.

ये भी पढ़ें: लोगों को बांटने की जगह रोड पर फेंक दिए सैकड़ों आधार कार्ड, पोस्‍ट ऑफिस कर्मियों की लापरवाही उजागर

सीधी जिले का रहने वाला है प्रताड़ित युवक

जिस युवक के साथ अभद्रता और मारपीट की गई, बताया जा रहा है कि वह मध्य प्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला है. काम-धंधे के सिलसिले में गुजरात के सूरत में गया था. ये वीडियो 4 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. परिजन ने जब ये वीडियो देखा तो तुरंत युवक को फोन लगाया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था. युवक का मोबाइल स्विच ऑफ होने से परिजन परेशान हैं और उन्हें युवक के साथ किसी तरह की अनहोनी की आशंका है. परिजन ने सीधी में पुलिस थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी है और सूरत के लिए रवाना हो गए हैं.

Exit mobile version