Vistaar NEWS

BJP पर भड़के जीतू पटवारी, बोले- सरकार का झूठा धर्म प्रेम, अपराधों पर संरक्षण और भ्रष्टाचार पर पुरस्कार की नीति उजागर

jitu_patwari_pc

MP PCC चीफ जीतू पटवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कई मामलों को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की है. उन्होंने विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की. पटवारी ने कहा कि सनातन धर्म में सर्वोच्च आध्यात्मिक पदवी जगतगुरु शंकराचार्य की होती है, लेकिन माघ मेले में शंकराचार्य जी को स्नान करने से रोका जाना और उनके अनुयायियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाना, भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित धर्म प्रेम का असली चेहरा उजागर करता है. एक ओर भाजपा हिंदू सम्मेलन आयोजित करती है. वहीं, दूसरी ओर सनातन धर्म की सर्वोच्च गादी का अपमान करती है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के हालिया इंदौर दौरे के दौरान यह स्पष्ट कहा था कि मध्य प्रदेश में स्थिति अत्यंत चिंताजनक है.

BJP पर भड़के MP PCC चीफ जीतू पटवारी

MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने आगे कहा- ‘राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी हवा प्रदूषित, पानी प्रदूषित और दवाइयां तक प्रदूषित हो चुकी हैं. छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड में 23 बच्चों की मृत्यु के बाद हटाए गए तत्कालीन ड्रग कंट्रोलर दिनेश कुमार मौर्य को कुछ ही दिनों बाद सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव बना दिया गया. इसी प्रकार इंदौर में दूषित पानी से 24 नागरिकों की मृत्यु के बाद हटाए गए नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम का प्रबंध संचालक नियुक्त कर दिया गया. यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार मौतों के जिम्मेदार अधिकारियों को सजा नहीं, बल्कि पुरस्कार देती है. इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को निलंबित करने की घोषणा तो की गई, लेकिन आज तक उसका आदेश जारी नहीं हुआ. इससे प्रतीत होता है कि सरकार इंदौर की जनता के साथ षड्यंत्र कर रही है.’

निवेश का ढोंग और प्रदेश की जनता बढ़ता कर्ज

जीतू पटवारी ने आगे कहा- ‘प्रदेश पर प्रतिदिन 200 करोड़ का कर्ज बढ़ रहा है. 32 लाख करोड़ के निवेश और 26 लाख रोजगार का वादा हवा-हवाई साबित हुआ. हकीकत में मात्र 3% निवेश ही जमीन पर उतरा है और रोजगार ‘शून्य’ है. मुख्यमंत्री विदेश यात्राओं में करोड़ों फूंक रहे हैं, जबकि प्रदेश कर्ज के दलदल में धंसता जा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जवाब देना चाहिए. मुख्यमंत्री कहते हैं कि जैसे ही एमपीपीएससी का पद खाली होता है, तुरंत भर्ती कर देनी चाहिए, लेकिन सच्चाई यह है कि जब छात्र और युवा महज 150 पद निकलने पर वादा अनुसार पद बढ़ाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते हैं, तो भाजपा सरकार उन पर लाठियां चलाती है. यह सरकार युवाओं को रोजगार नहीं, दमन देती है.’

युवाओं को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन

युवाओं के मुद्दे को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि यह सरकार भविष्य नहीं, भय पैदा करती है. उन्होंने कहा- ‘मैं प्रदेश के सभी युवाओं से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी आपकी इस लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ेगी. हम युवाओं के हक, रोजगार, परीक्षा पारदर्शिता और समयबद्ध भर्ती के मुद्दे पर जल्द ही एक व्यापक प्रदेशव्यापी कार्यक्रम घोषित करेंगे.’

ये भी पढ़ें- ‘स्वार्थी महिला ने परिवार बर्बाद कर दिया…’, अपर्णा यादव से तलाक लेंगे अखिलेश के छोटे भाई प्रतीक

महिला सुरक्षा पर सरकार गंभीर नहीं

महिला सुरक्षा पर गंभीर चिंता करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 22 बच्चियों के साथ बलात्कार होता है और 23 बच्चियां लापता होती हैं. जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री स्वयं गृह मंत्री हो, वहां इस तरह के हालात सरकार की कमजोरी को दर्शाते हैं. मुख्यमंत्री को चाहिए कि गृह मंत्रालय किसी योग्य व्यक्ति को सौंपें.’

गौ हत्या और ड्रग्स के मामले में सरकार को घेरा

गौ संरक्षण के मुद्दे पर जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में गौ हत्या और गौ मांस तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भोपाल नगर निगम क्षेत्र के स्लॉटर हाउस में गौ मांस पकड़ा जाना बेहद गंभीर विषय है. भाजपा सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है. ड्रग्स के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है. भोपाल, रतलाम, नीमच, आगर मालवा सहित कई जिलों में 10 करोड़ से 100 करोड़ रुपए तक के ड्रग्स पकड़े गए हैं. यह दर्शाता है कि अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं है और युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेला जा रहा है. सरकार नशा मुक्ति की बात तो करती है, लेकिन वास्तविकता इसके ठीक विपरीत है.’

Exit mobile version