Cyber Fraud Gang: मध्य प्रदेश की पन्ना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले इंटरनेशनल नेटवर्क का खुलासा किया है. पन्ना में डिजिटल अरेस्ट करके एक व्यक्ति से 14 लाख की ठगी हुई थी. पुलिस ने ठगी का खुलासा करते हुए मुंबई से गिरोह के 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पन्ना SP ने बताया कि आरोपियों के पास से थाईलैंड से मंगवाए गए12 सिम बॉक्स, एयरटेल कंपनी के लगभग 1700 सिम कार्ड, 3 लैपटॉप, डेढ़ लाख नगद विदेशी करंसी समेत 27 लाख का का सामान और नगदी जब्त की गई है.
कंबोडिया- थाईलैंड से भारत में संचालित होता था गिरोह
साइबर ठगी करने वाले इस गिरोह का खुलासा पन्ना निवासी एक व्यक्ति की शिकायत के बाद हुआ. पन्ना पुलिस कप्तान साइन कृष्ण एस थौटा ने जानकारी देते हुए बताया, ‘7 फरवरी 2025 को पन्ना कोतवाली में धाम मोहल्ला निवासी अंशु शर्मा ने शिकायत दर्ज की थी. अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके उसे डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी गई और कहा कि आपकी ID अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाई गई है. इसके बाद डरा धमकाकर आरोपियों ने उससे 14 लाख रुपए RTGS के माध्यम से अपने खातों में जमा करवा लिए. इसके बाद अंशु की शिकायत पर मामले में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस टीम ने मुंबई से 2 संदिग्ध को कस्टडी में लेकर उनसे पूछताछ की. जिससे मामले का खुलासा हुआ.’
SP ने आगे बताया कि टेलीग्राम के माध्यम से थाईलैंड-कंबोडिया में रहने वाले विदेशी विदेशी लोग आरोपियों से संपर्क किया था. फिर भारत में सिम बॉक्स के जरिए फ्रॉड करते थे. SP ने बताया कि यह एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें इस तरह की ठगी की जा रही थी.
किराए के कमरे में सेटअप बनाकर करते थे लाखों की ठगी
पन्ना पुलिस ने बताया कि विदेशी तकनीक से आरोपी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करते थे. इसके लिए आरोपियों ने मुंबई में किराए पर मकान लिया था. किराए के फ्लैट में ही आरोपियों ने सेटअप बना रखा था. यहीं से वो कॉल करके लोगों से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी BMW जैसी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं. अपनी अय्याशी के लिए आरोपी ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढे़ं: मिसाइल हमलों से दहल रहे Israel के हाइफा शहर में फंसी MP की बेटी, परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
