Vistaar NEWS

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए हरियाणा जाएगी MP पुलिस, 2024 में इंदौर-उज्जैन आने के कारण का पता लगाएगी

File Photo

File Photo

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI (Inter Services Intelligence) के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) से मध्य प्रदेश पुलिस पूछताछ करेगी. पाकिस्तानी जासूस 2024 में भोपाल और इंदौर आई थी. इसके वीडियो भी यूट्यूबर ने अपलोड किए थे लेकिन उज्जैन के कई वीडियो बनाने के बाद भी अपलोड नहीं किए थे. उज्जैन पुलिस पता लगाएगी कि वीडियो शूट करने के बाद भी अपलोड नहीं किए तो वो वीडियो किसके साथ शेयर किए हैं. ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए उज्जैन पुलिस जल्द ही हरियाणा जाएगी.

एक साल पहले मध्य प्रदेश घूमने आई थी यूट्यूबर

 पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा एक साल पहले मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन घूमने आई थी. ज्योति ने इससे जुड़े वीडियो अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर शेयर किया है. दोनों शहरों की यात्रा जांच के घेरे में आ गई है. जासूस ज्योति ने हिसार से उज्जैन तक ट्रेन से यात्रा की थी और इंदौर से दिल्ली तक बस से यात्रा की थी.

शक के घेरे में वीडियो

पाक के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा ने हिसार से उज्जैन तक की यात्रा 23 मार्च को 2024 को थी. वहीं इंदौर से दिल्ली की यात्रा बस से 26 मार्च 2024 को की थी. दोनों यात्राओं के बीच करीब 3 दिनों का अंतर है. इन 3 दिनों में ज्योति कहां-कहां घूमने गई, इसके वीडियो उसने अपलोड नहीं किए हैं. वहीं हिसार से उज्जैन तक रेल यात्रा और इंदौर से दिल्ली तक बस यात्रा के वीडियो उसने शेयर किए है. उज्जैन भारत की पवित्र नगरियों में से एक है. यहां 12 ज्योतिर्लिंगों से एक बाबा महाकाल का मंदिर है. सैकड़ों मंदिर हैं. वहीं इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है और प्रदेश की आर्थिक राजधानी है. कई फेमस टूरिस्ट प्लेस हैं. इसके बाद से ही वीडियो शक के घेरे में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें: MP में श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! गौरव पर्यटक ट्रेनों की घोषणा, केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का कन्फर्म टिकट मिलेगा

Exit mobile version