MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद से ही पार्टी में सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक अजय सिंह ‘राहुल’ और MP PCC चीफ जीतू पटवारी के बीच नाराजगी सामने आई है. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं के कारण प्रदेश में कांग्रेस का बुरा हाल हुआ, आज भी उनकी चल रही हो तो फिर कोई क्या करें. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है.
PCC चीफ पर भड़के दिग्गज नेता अजय सिंह ‘राहुल’
मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, MP विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक अजय सिंह ‘राहुल’ने एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- ‘जिन नेताओं की वजह से कांग्रेस की दुर्दशा है, उन्हीं लोगों के कहने पर और उनके इशारों पर अगर कार्यकारिणी बनेगी, तो कांग्रेस पार्टी का भगवान ही मालिक है. 20 साल हो गए और उन्हीं लोगों के चलते निर्णय हो रहे हैं, यह कांग्रेस पार्टी का दुर्भाग्य है.’
MP कांग्रेस में मची अंतर्कलह
करीब 10 महीने के लंबे इंतजार के बाद कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी का ऐलान हुआ है. MP PCC चीफ जीतू पटवारी की टीम में 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव बनाए गए हैं. इस टीम में 16 कार्यकारी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य भी शामिल हैं. कार्यकारिणी की घोषणा के बाद से ही पार्टी के नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है.
इंदौर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
इस बीच इंदौर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा कर दी है. वहीं, प्रदेश में नई कार्यकारिणी का विरोध जारी है.
MP कांग्रेस कार्यकारिणी में परिवारवाद की झलक
MP कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें परिवाद की झलक देखने को मिली है. पूर्व CM दिग्विजय सिंह के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को महासचिव बनाया गया है. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के भाई सचिन यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा दिग्विजय सिंह के रिश्तेदार प्रियव्रत सिंह को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है. महासचिवों में दिग्विजय सिंह के करीबियों की भी अच्छी संख्या है.
ये भी पढ़ें- वायरल हुआ पूर्व CM का फेक वीडियो, इस महिला IPS अफसर का नाम भी शामिल, जानें पूरा मामला
लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीती कांग्रेस
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा. MP PCC चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में से एक भी सीट पर कांग्रेस जीत हासिल नहीं कर पाई.