Vistaar NEWS

MP Politics: ‘गिले-शिकवे’ भुलाकर कमलनाथ से मिले दिग्विजय सिंह, कहा- ‘मतभेद हैं, मनभेद नहीं…’

kamalnath_digvijay

दिल्ली में मिले कमलनाथ-दिग्विजय सिंह

MP Politics: मध्य प्रदेश में आमने-सामने आए कांग्रेस के दो दिग्गज दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बाद प्रदेश में सियासी उबाल आ गया था. दोनों नेता प्रदेश में 15 महीने में गिरी कांग्रेस की सरकार के पीछे की वजहों के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. राजनीतिक गलियारों में इस कारण मची के हलचल के बाद दोनों नेताओं की साथ में तस्वीर सामने आई है. ‘गिले-शिकवे’ भूलाकर दोनों नेताओं ने दिल्ली में मुलाकत की.

दिल्ली में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ की दिल्ली में मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखी.

‘मतभेद हैं, मनभेद नहीं…’

दिग्विजय सिंह ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘कमल नाथ जी और मेरे लगभग 50 वर्षों के पारिवारिक संबंध रहे हैं. हमारे राजनैतिक जीवन में उतार चढ़ाव आते रहे हैं और ये स्वाभाविक भी है. हमारा सारा राजनैतिक जीवन कांग्रेस में रहते हुए विचारधारा की लड़ाई एक जुट हो कर लड़ते हुए बीता है और आगे भी लड़ते रहेंगे. छोटे-मोटे मतभेद रहे हैं लेकिन मनभेद कभी नहीं. कल हमारी मुलाकात हुई. हम दोनों को कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने खूब अवसर दिए और जनता का प्यार सदैव मिलता रहा है. आगे भी हम मिल कर जनता के हित में कांग्रेस के नेतृत्व में सेवा करते रहेंगे. जय सिया राम.’

दिग्गी ने कमलनाथ को ठहराया था सरकार गिरने का जिम्मेदार

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक न्यूज चैनल को प्रदेश में 15 महीने में कांग्रेस सरकार गिरने के सवाल का जवाब देते हुए कहा था- ‘जिन लोगों पर हमें पूरा भरोसा था, उन्होंने हमें धोखा दिया.’ साथ ही उन्होंने प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वह बात नहीं मानी, जिस पर डिनर के दौरान सहमति बनी थी. इसी वजह से सरकार गिर गई.

इंटरव्यू के दौरान जब आगे उनसे पूछा गया कि क्या कमलनाथ और सिंधिया जी का क्लेश सरकार गिरने का कारण बना? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हां.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: हाथी पर सवार हो कर इस दिन आ रही हैं मां दुर्गा, जानें महाष्टमी और महानवमी की सही तिथि

कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर दिया जवाब

दिग्विजय सिंह के इस बयान से प्रदेश में सियासी हलचल मच गई. इसके बाद कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘मध्य प्रदेश में 2020 में मेरे नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर हाल ही में कुछ बयानबाजी की गई है. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फायदा नहीं. लेकिन यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं. इसी नाराजगी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिराई.’

ये भी पढ़ें- भारत के इस जिले में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, बुर्ज खलीफा भी इससे छोटा, घूमते-घूमते थक जाएंगे

Exit mobile version