MP Ration Card: अगर आप मध्य प्रदेश से है और अभी तक आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो ये खबर आपके लिए है. मध्य प्रदेश में नए राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया लगातार जारी है. इस समय आप भी अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं. आइए आपको राशन कार्ड बनाने को पूरे प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताते हैं कि कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे.
राशन कार्ड में जुड़ेगा 7 लाख लोगों का नाम
राशन कार्ड सरकार द्वारा नागरिकों के लिए बनाया गया वो कार्ड है जो किसी एक प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक माना जाता है. इस कार्ड के नागरिकों को कई सरकारी योजनाओं का फायदा मिलता है. मध्य प्रदेश में तेजी से नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं जिन राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए जिन परिवारों ने आवेदन किया था उनके नाम भी पात्रता सूची में शामिल किए जा रहे हैं. अभी तक पूरे प्रदेश भर के करीब 8 लाख लोगों के नाम जोड़े गए है. वहीं अभी करीब 7 लाख से ज्यादा नाम और जोड़े जा सकते हैं.
एमपी को 5 करोड़ से अधिक राशन कोटा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से एमपी में लगभग 5 करोड़ 46 लाख लोगों का राशन कोटा दिया गया है. जिसके माध्यम से हर महीने लगभग 2.93 लाख मीट्रिक टन राशन का वितरण किया जाएगा. कोटा पूरा होने की वजह से अब तक नए नाम नहीं जोड़े जा रहे थे. लेकिन अभी सर्वे के बाद से राशन कार्ड बनवाने का रास्ता साफ है.
राशन कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?
मध्य प्रदेश में नए राशन कार्ड के आवेदन और सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. खास बात यह है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. जिसके लिए आवेदन करने वालों का ई-केवाईसी की जा रही है. जिससे आपकी पात्रता की जांच होगी. पात्र पाए जाने पर आपकाे पात्रता पर्ची दी जाती है. राशन मित्र पोर्टल के माध्यम से आप अपनी पात्रता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप इससे राशन कार्ड की दुकान और लाभार्थी विवरण भी देख सकते हैं.
गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोग किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपने दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. सत्यापन के बाद पात्र परिवारों को नए राशन कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वह फ्री राशन योजना का सीधा फायदा उठा सकेंगे.
आवेदन में ये दस्तावेज जरूरी
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, परिवार के मुखिया के लिए पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड), मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, बिजली का बिल, एलपीजी गैस कनेक्शन की कॉपी, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र साथ लेकर जाता जरूरी है. इसके बाद ही आप बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: अब राजधानी भोपाल में होगी किसी भी जगह की रजिस्ट्री, अपने जिले जाने की जरूरत खत्म
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद राष्ट्रीय आधार डाटा से डुप्लीकेट की जांच की जाएगी. अगर उस नाम से पहले से राशन कार्ड नहीं बना है, तो आवेदन को मंजूरी मिल जाएगी. इसके बाद राशन कार्ड के आवेदक की पात्रता की जांच की जाएगी. अगर जांच में सब कुछ सही पाया गया, तो आपू्र्ति अधिकारी राशन कार्ड जारी कर देंगे. इसके बाद नए राशन कार्ड की सूचना SMS के माध्यम से दे दी जाएगी. वहीं नया राशन कार्ड बनने के बाद ही आपको राशन मिल सकता है.
