MP SIR (मऊगंज से लवकेश की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में मतदाता सत्यापन और डिजिटाइजेशन अभियान तेज रफ्तार पकड़ चुका है. जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों मऊगंज और देवतालाब में तैनात बीएलओ लगातार मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाकर उसे बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज कर रहे हैं. इसी बीच जिले के 5 बीएलओ ने अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली और तेजी से काम करते हुए निर्धारित समय सीमा से 13 दिन पहले ही अपना शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन लक्ष्य पूरा कर लिया है.
मऊगंज विधानसभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ
मतदान केंद्र 85, माजन मानिकराम – विकास कुमार कुशवाहा,
मतदान केंद्र 107, दुअरा – रवि सेन, मतदान केंद्र 196
उकसा – राजेश कुमार मिश्रा
देवतालाब विधानसभा के तेजतर्रार बीएलओ
मतदान केंद्र 8, कोन – रजनीश कुमार पाण्डेय
मतदान केंद्र 180, बरैया टोला – दिवाकर जायसवाल
कलेक्टर ने बीएलओ की तारीफ की
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजय कुमार जैन ने सभी बीएलओ की मेहनत, समयबद्धता और तकनीकी दक्षता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इन बीएलओ का प्रदर्शन जिले के लिए मिसाल है और चुनाव कार्यों में पारदर्शिता व दक्षता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
डिजिटाइजेशन के कारण मतदाता सूची अधिक सटीक और अपडेटेड होगी. सत्यापन प्रक्रिया में तेजी, चुनावी पारदर्शिता को मजबूती, जिले का प्रदेश में एक बेहतर उदाहरण के रूप में उभरना. मऊगंज जिले में यह उपलब्धि चुनाव तैयारी का मजबूत संकेत है और इन पांच बीएलओ ने साबित किया है कि समर्पण और अनुशासन से किसी भी लक्ष्य को समय से पहले हासिल किया जा सकता है.
