Vistaar NEWS

MP SIR: बिहार के बाद अब MP में SIR की तैयारी, अगले महीने हो सकता है शुरू, 65 हजार BLO की हुई ट्रेनिंग

West Bengal SIR

मतदाता सूची (फाइल इमेज)

MP SIR Implementation News: देश भर में बिहार की तर्ज पर मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) आयोजित किया जाना है. मध्य प्रदेश में इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है. MP के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सभी आवश्यक प्रक्रियाएं और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

अगले महीने शुरू हो सकता है SIR

जानकारी के मुताबिक अगले महीने अक्टूबर में प्रदेश में वोटर लिस्ट के SIR का काम शुरू हो सकता है. इसके लिए प्रदेश में 65 हजार से ज्यादा बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है. साथ ही नए BLO की नियुक्ति के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि 23 साल पहले 2003 में हुए अंतिम SIR का डेटा चुनाव आयोग के CEO ने MP पोर्टल पर सार्वजनिक कर दिया है.

QR कोड जारी

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए एक विशेष क्यूआर कोड जारी किया है, जिसे स्कैन कर 1 जनवरी 2003 की SIR सूची में अपना नाम आसानी से खोजा जा सकता है. वर्तमान में MP में 5 करोड़ 65 लाख 94 हजार 963 मतदाता हैं. SIR में सबसे पहले यह जांचा जाएगा कि कितने मतदाताओं के नाम 1 जनवरी 2003 की अंतिम पुनरीक्षित सूची में हैं. ऐसे मतदाताओं को कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करना होगा.

2003 की सूची में नाम होने पर दस्तावेज की जरूरत नहीं

SIR के लिए तैयारी पूरी

ये भी पढ़ें- Indore News: BJP नेता के बेटे पर फायरिंग, प्रेम प्रसंग में हमले की आशंका, जांच शुरू

अब तक 15 बार हो चुका है SIR

Exit mobile version