Bhopal: मध्य प्रदेश एसटीएफ(MP STF) ने बड़ी कार्रवाई की है. निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में STF ने 250 करोड़ से ज्यादा की राशि फ्रीज कर दी है. मामले में मुख्य सरगना नवाब उर्फ लबिश चौधरी के खिलाफ एलओसी जारी किया गया है. जिन कंपनियों के खाते में 250 करोड़ की राशि फ्रीज की गई है, उनमें RAINET TECHNOLOGY, KINDENT BUSSINESS, CAPTER MONEY SOLUTION, NPAY BOX PVT LTD, ISERVEU TECHNOLOGY और KVM LOGIC SOFTWARE शामिल हैं.
कंपनियों में 3200 करोड़ का ट्रांजेक्शन
जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों में 3200 करोड़ा का ट्रांजेक्शन किया गया है. निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में इंदौर निवासी ईशान सलूजा ने शिकायत की थी. ईशान सलूजा ने बताया कि उसे YORKER CAPITAL कंपनी में हर महीने निश्चित 6-8 प्रतिशत निश्चित मुनाफा देने के नाम पर 20 लाख 18 हजार लिए गए थे. इसके बाद जब मुनाफा ही नहीं पीड़ित का मूलधन भी फंस गया तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है.
वहीं पीड़ित की शिकयत पर जब एसटीएफ ने जांच की तो मामले में खुलासा हुआ. जिसके बाद RAINET TECHNOLOGY PVT LTD के डायरेक्टर मनोरंजन, KINDENT BUSSINESS SOLUTION PVT LTD के डायरेक्टर राहुल यादव और पंकज गुंजन को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. फिलहाल एसटीएफ धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों की भी जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं: Bhopal: लड़के ने दीदी कह दिया तो लड़की ने जड़े थप्पड़, कहा- मैं लेडी डॉन हूं, FIR दर्ज
