Vistaar NEWS

MP Supplementary Budget 2025: अनुपूरक बजट में 13,476 करोड़ का प्रावधान, ग्रामीण विकास योजनाओं पर जोर, 4 दिसंबर को होगी चर्चा

MP Supplementary Budget 2025; 13476 crore Grameen vikas yojna discussion

मध्‍य प्रदेश्‍ विधानसभा में पेश हुआ अनुपूरक बजट

MP Supplementary Budget: मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है. चार दिनों तक चलने वाले इस सदन में सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने वाली है. सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्त वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया है. वहीं, आज 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी होने पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है, जिसके चलते आज सदन की कार्यवाही नहीं होगी. अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए 4 दिसंबर का दिन तय किया गया है.

वित्त मंत्री ने विधानसभा में पेश किया अनुपूरक बजट

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में चालू वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया है. इस बजट में कुल 13,476.94 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें राजस्व मद के लिए 8,448.57 करोड़ रुपये तथा पूंजीगत मद में 5,028.37 करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल है. इस बजट में मोहन सरकार का ग्रामीण विकास पर विशेष फोकस रहेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना और किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी गई फसलों के भुगतान को प्राथमिकता दी गई है.

बजट में पीएम आवास पर दिया जोर

क्या होता है अनुपूरक बजट

अनुपूरक बजट एक वित्तीय दस्तावेज होता है, जिसे केंद्र या राज्य सरकार तब पेश करती है जब चालू वित्त वर्ष में स्वीकृत बजट की राशि किसी कारणवश कम या अपर्याप्त साबित हो जाए. जब सरकार को अतिरिक्त खर्च की जरूरत महसूस होती है, और वह खर्च पहले स्वीकृत बजट में शामिल न हो, तब सदन से अतिरिक्त व्यय की मंजूरी के लिए अनुपूरक बजट लाया जाता है. इसके जरिए सरकार अगले पूर्ण बजट पेश होने तक जारी योजनाओं और जरूरतों का खर्च पूरा कर सकती है.

ये भी पढे़ं- नगर निकायों के विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त 500 करोड़, परिवहन उप निरीक्षक के 25 चयनित उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति, पढ़ें मोहन कैबिनेट के फैसले

Exit mobile version