Vistaar NEWS

Madhya Pradesh के 15 हजार शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्कूल शिक्षा विभाग ने नियमित करने के लिए बनाई कमेटी

Madhya Pradesh

कॉन्सेप्ट इमेज

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के करीब 15 हजार शिक्षकों के लिए जरूरी खबर है. साल 2021 से अनियमित शिक्षकों को नियमित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कमेटी बनाई है. अक्तूबर, साल 2021 में इन शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. अब टीचर्स का प्रोविजनल पीरियड खत्म होने के बाद इनकी नियमितीकरण की प्रक्रिया हुई शुरू की जा रही है.

करीब 15 हजार शिक्षक होंगे नियमित

साल 2021 के अक्टूबर के महीने में करीब 15 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई थी. नियमों के तहत जॉइनिंग के बाद 3 साल तक टीचर्स का प्रोविजनल पीरियड रहता है. अब प्रोविजनल पीरियड खत्म होने के बाद निमितिकरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

कमेटी का गठन

इन शिक्षकों को नियमित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से कमेटी का गठन किया गया है. अब जिला स्तर पर समिति बनाई जाएगी. इस समिति में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक और एक हाई सेकेंडरी प्राचार्य शामिल रहेंगे. नियमितीकरण को लेकर शिक्षकों को कई नियमों का पालन करना होगा. इस समिति के समक्ष परिवीक्षा से संबंधित सभी विषयों के प्रकरण को प्रस्तुत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- MP News: कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी, भोपाल-इंदौर के बाद इन जिलों में बदला स्कूल-आंगनबाड़ी का समय

किन मापदंडों के आधार पर होगा नियमिकरण

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में 8वे टाइगर रिजर्व का लोकार्पण, क्यों देश में इकलौता और सबसे खास है रातापानी अभ्यारण

Exit mobile version