Vistaar NEWS

MP News: केंद्र के MCAD कार्यक्रम में शामिल हुए MP के तीन सिंचाई प्रोजेक्ट, सभी राज्यों में होंगे लागू

mp three irrigation projects have been included in the Centre MCAD program

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: जलशक्ति मंत्रालय, जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग नई दिल्ली ने केन्द्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा कमांड क्षेत्र विकास आधुनिकीकरण का प्रस्ताव केन्द्र प्रवर्तित उपयोजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत अनुमोदित किया है. मध्य प्रदेश की तीन परियोजनाओं को एमसीएडी फेस एक कार्यक्रम के तहत चुना गया है. इनका कार्यान्वयन सभी राज्यों में किया जाएगा.

एंपावर्ड कमेटी की दूसरी बैठक में मिली मंजूरी

इसके जरिए राज्य और जिला स्तरीय समिति बनाकर उपलब्ध जल के फसलों की सिंचाई के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार की जाएगी. आयुक्त जल शक्ति मंत्रालय जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण ने केन्द्र सरकार की एंपावर्ड कमेटी की द्वितीय बैठक में एमपी की तीन परियोजनाओं को एमसीएडी फेस एक के तहत कार्यान्वयन करने की मंजूरी दी है.

राज्य शासन ने कमांड क्षेत्र विकास के आधुनिकीकरण (एमसीएडी) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई का गठन किया है. इसमें जल संसाधन विभाग के सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है. उनके अलावा जल संसाधन विभाग के कमांड क्षेत्र विकास आयुक्त, प्रमुख अभियंता, सदस्य अभियांत्रिकी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण योजना से संबंधित मुख्य अभियंता जलसंसाधन, एनवीडीए, कृषि संचालक, उद्यानिकी संचालक, हाइड्रोलॉजी बोधी संचालक, सहभागिता सिचाई प्रबंधन संचालक, योजना से संबंधित अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन, एनबीडीए इसके सदस्य होंगे. मुख्य अभियंता जलसंसाधन विभाग इस समिति के सदस्य सचिव होंगे.

कलेक्टर्स की अध्यक्षता में बनेगी जिला स्तरीय समितियां

ये भी पढ़ें: एमपी के 5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों का होगा कैशलेस इलाज, ट्रीटमेंट का पूरा पैसा बीमा कंपनी देगी, 600 करोड़ खर्च होंगे

क्रियान्वयन हेतु इनोवेशन साल्यूशन को लागू करना होगा

Exit mobile version