Best Tourism Board Award: मध्य प्रदेश ने टूरिज्म के क्षेत्र में फिर एक और नई उपलब्धि हासिल कर ली है. देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025 समारोह में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड अवार्ड का खिताब मिला है.
एमपी को मिला बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड अवार्ड
दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में आयोजित इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025 समारोह में एमपी टूरिज्म बोर्ड (MPTB) को बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने MPTB के अधिकारियों को अवार्ड से नवाजा है. राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान ने भारत के पर्यटन क्षेत्र में नवाचार, उत्कृष्टता और सतत विकास को लेकर मध्य प्रदेश की अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया है.
‘ये अवार्ड हमारी संस्कृति का प्रतीक’
मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि, यह सम्मान मध्य प्रदेश की जनता और यहां की संस्कृति के गौरव का प्रतीक है. प्रदेश की धरोहर, प्राकृतिक संपदा और लोक परंपरा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. यह अवॉर्ड हमें और ऊर्जा देता है कि हम पर्यटन को न केवल राज्य की पहचान, बल्कि रोजगार और आत्मनिर्भरता का मज़बूत साधन भी बनाएं.
महिलाओं को मिल रहे नए अवसर
एमपी टूरिज्म बोर्ड के अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह अवॉर्ड हमारी टीम की साझा मेहनत और विजन का परिणाम है. हमारा लक्ष्य सिर्फ नए पर्यटन स्थल बनाना नहीं है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देना, महिलाओं को नए अवसर प्रदान करना, हमारी संस्कृति और परंपराओं को संजोना, प्राकृतिक धरोहर को बचाना और पर्यटन को सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है. यह सम्मान हमें और प्रेरित करता है कि हम हृदय प्रदेश, मध्य प्रदेश को ऐसा खास पर्यटन स्थल बनाएं, जहां परंपरा, प्रकृति और आधुनिकता एक साथ दिखाई दें.
ये भी पढ़ें: MP News: दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट की भोपाल में हुई लैंडिंग, बीजेपी के 2 सांसद भी प्लेन में मौजूद
एमपी क्यों है खास?
एमपी देश-विदेश से आए पर्यटकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां के नेशनल पार्क और ऐतिहासिक महत्व वाले मंदिर इसे खास बनाते है. खजुराहो के मंदिरों को अपनी अनोखी शिल्पकला के लिए वर्ल्ड हेरिटेज साइट का खिताब भी हासिल किया है.
सांची के स्तूप बौद्ध धर्म के गौरवशाली इतिहास की झलक दिखाते हैं. मांडू के किले और महल प्रेम कहानियों और स्थापत्य कला का बेहतरीन नमूना हैं. पन्ना, बांधवगढ़ और कान्हा नेशनल पार्क दुनिया भर के वाइल्डलाइफ प्रेमियों और फोटोग्राफरों को अपनी ओर खींचते हैं.
