MP News: नए साल (New Year) का स्वागत करने के लिए सभी को बेसब्री से इंतजार है. हर कोई न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए प्लान तैयार कर रहा है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि नए साल के स्वागत के लिए ग्वालियर, शिवपुरी, चंदेरी और ओरछा तक सभी होटलों की बुकिंग पूरी तरह फुल हो चुकी है. वहीं इसे लेकर मध्य प्रदेश टूरिज्म (Madhya Pradesh Tourism) ने भी खास तैयारी की है. चंदेरी, ओरछा से लेकर चंबल सफारी तक तीन सर्किट तैयार किए हैं. जहां कपल्स और फैमिली न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
नए साल में टूरिज्म विभाग का पैकेज
एमपी पर्यटन विभाग के जनरल मैनेजर नितिन कटारे ने बताया है कि नए साल पर टूरिस्ट ऐतिहासिक स्थानों के साथ-साथ वन्य जीव भी देख सकेंगे. यह स्पेशल पैकेज 2 दिन से लेकर 7 दिन तक का है. बुकिंग लगभग पूरी तरह फुल हो चुकी है. वहीं अंचल में माधव नेशनल पार्क, कूनो नेशनल पार्क, सफारी पार्क और मुरैना जिले में चंबल नदी पर बने राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण में टूरिस्ट की संख्या सबसे अधिक होती है. यह चारों ही वन्य जीवों और पशु-पक्षियों के लिए बेहतर हैबिटेट माने जाते हैं. इसी कारण इन स्थानों की डिमांड सबसे ज्यादा आ रही है.
अलग-अलग शहरों के लिए टूरिस्ट पैकेज
ग्वालियर: यहां कई ऐतिहासिक विरासत है इसमें किला, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई समाधि, तानसेन की समाधि, तिघरा मोती महल. इसके साथ ही दतिया की हेरिटेज स्थलों को भी शामिल किया है.
मुरैना-श्योपुर: मुरैना में शनिचरा मंदिर, मितावली, पड़ावली, ककनमठ को शामिल किया गया है. वही श्योपुर का मानपुर किला, बंजारा डैम, सहरिया संग्रहालय को देख सकते हैं.
शिवपुरी: ग्वालियर के ऐतिहासिक स्थल देखने के बाद दूसरे दिन पर्यटक शिवपुरी जा सकते हैं. यहां रियासत काल में कई ऐतिहासिक स्थल और माधव नेशनल पार्क है.
चंदेरी-ओरछा: इसमें चंदेरी की टूरिस्ट प्लेस हैं जिनमें चंदेरी का किला, म्यूजियम शामिल है. ओरछा का रामलला मंदिर सहित कई ऐतिहासिक पर्यटन स्थल खास हैं. ग्वालियर के हवाई और रेल मार्ग से देश वर्ष से जुड़े होने का फायदा यहां पर्यटकों को खूब मिलता है. भारी संख्या में पर्यटक नई साल में पहुंचने वाले हैं.
ग्वालियर चंबल संभाग में पिछले दो सालों से विदेशी पर्यटकों की संख्या काफी अधिक बढ़ी है. वहीं देसी पर्यटकों की संख्या में 4 गुना ज्यादा हुई है. ऐसे में नए साल में भारी संख्या में पर्यटकों की आने की उम्मीद है और इसको लेकर मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. संभावना जताई जा रही है कि ग्वालियर, चंदेरी और ओरछा में सबसे ज्यादा इस बार नए साल में सैलानियों की भीड़ मौजूद रहेगी.