Vistaar NEWS

MP में गजब सरकारी आदेश: चीफ इंजीनियर के घर सत्यनारायण की पूजा के लिए नोटशीट जारी, लिखा- अफसर-कर्मचारी मौजूद रहें

mp_news

MP में अजब-गजब सरकारी आदेश

MP News: मध्य प्रदेश अजब है और यहां जारी होने वाले सरकारी आदेश गजब हैं. अब प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा गजब सराकरी आदेश जारी हुआ है, जिसके बारे में हर कोई चर्चा कर रहा है. यहां PWD के चीफ इंजीनियर ने अपने घर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा होने पर नोट शीट जारी करते हुए अफसरों-कर्मचारियों के मौजूद होने का आदेश दिया है.

‘घर पर कथा है, अफसर-कर्मचारी मौजूद रहें’

भोपाल में PWD के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने एक नोटशीट जारी की है. इसमें लिखा है- ‘भोपाल परिक्षेत्र लोक निर्माण विभाग कार्यालय के अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि अधोहस्ताक्षरकर्ता के शासकीय निवास क्र. सीपीसी-1 चार ईमली भोपाल पर दिनांक 5 सितंबर को सत्यनारायण भगवान की कथा तदोपरांत दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उपस्थित होने के लिए सूचित किया जाता है.’

आदेश की हो रही चर्चा

PWD के भोपाल रीजन में पदस्थ चीफ इंजीनियर संजय मस्के की इस नोटशीट अब ओर चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें- MP: ये तो गजब हो गया… अचानक उठ खड़ा हुआ ‘मृतक’, बोला- अभी तो मैं जिंदा हूं

Exit mobile version