Independence Day 2025: पूरे देश में 79वीं स्वतंत्रता दिवस की धूम है. हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है और अलग-अलग शहरों में बीजेपी विशाल तिरंगा यात्रा निकाल रही है. वहीं मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने आदेश दिया है, जिसमें लिखा है कि प्रदेश की 15 हजार रजिस्टर्ड वक्फ संपत्तियों पर 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराया जाएगा.
सनवर पटेल ने जारी की एडवाइजरी
मध्य प्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें लिखा है कि यह दिन (15 अगस्त) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के समर्पण और बलिदान का प्रतीक है. हमें अपने देश की सेवा और विकास के लिए प्रेरित करता है. इस दिन देश भर में शासकीय और निजी भवनों पर तिरंगा झंडा फहराया जाता है. मध्य प्रदेश वफ्फ बोर्ड राज्य की 15 हजार से अधिक रजिस्टर्ड वफ्फ संपत्तियों की देख-रेख की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाहन करता है.
15 अगस्त के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश राज्य वफ्फ बोर्ड प्रदेश भर में अपने अधीनस्थ सभी वफ्फ की शाखाओं में आजादी के जश्न को उमंग और उल्लास के साथ कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु निर्देशित करता है. सभी स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराने की समुचित गरिमामय तरीके (जहां संभव हो) व्यवस्था करने की एडवाइजरी जारी की जाती है.
एमपी वक्फ बोर्ड की ओर से ये निर्देश दिए गए
- 15 अगस्त पर वक्फ संस्थानों और संपत्तियों में ध्वजारोहण अनिवार्य
- सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए
- स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए
- जिला और तहसील स्तर पर वक्फ संपत्तियों में कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश दिए
