Vistaar NEWS

MP Weather Update: एमपी में बढ़ी ठिठुरन, शहडोल में 3°C पहुंचा पारा, IMD ने कई जिलों में जारी किया कोल्ड वेव का अलर्ट

mp weather news

मौसम समाचार

MP Weather: मध्य प्रदेश में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. बर्फीली हवाओं और तेजी से गिरते तापमान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रदेश के 25 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिसके बाद मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. शहडोल जिले के कल्याणपुर में पारा फिसलकर 3°C तक पहुंच गया, जबकि इंदौर में न्यूनतम तापमान 5.4°C रहा.

प्रदेश के कई शहरों में गिरा पारा

बीती रात से लेकर सुबह तक भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, शाजापुर और शहडोल जिलों में ठंड का असर साफ दिखा. इंदौर जिला तीव्र शीतलहर की चपेट में है, जहां तापमान सामान्य से करीब 2 डिग्री कम रिकॉर्ड हुआ. पिछले 24 घंटों में भोपाल संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5°C तक नीचे रहा, जबकि उज्जैन संभाग में भी तापमान 3.1°C कम दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे कम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में 3°C और सबसे ज्यादा आगर में 15.1°C रिकॉर्ड हुआ.

भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, इंदौर और शाजापुर जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को रात और सुबह के समय बेवजह बाहर न निकलने की सलाह दी है. विशेषज्ञों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं और गर्म कपड़े पहनकर ही निकलें, क्योंकि तेज हवाएं ठंड को और बढ़ा रही हैं.

प्रमुख शहरों में ऐसा रहा तापमान

प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमान का हाल भी चिंताजनक है. प्रदेश के उमरिया में 4.9°C, पचमढ़ी में 5.2°C, रीवा में 5.8°C, भोपाल में 6.8°C, नौगांव में 7°C, छिंदवाड़ा में 7.8°C, शिवपुरी में 8°C, उज्जैन में 8.7°C और ग्वालियर में तापमान 9.3°C तक दर्ज हुआ. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सक्रिय जेट स्ट्रीम का असर मध्य प्रदेश तक पहुंच रहा है. यह हवा जमीन से करीब 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर लगभग 222 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है, जिसके कारण ठंड और तेज हो गई है. गुरुवार को भी प्रदेश में शीतलहर का असर बना रहने की संभावना है.

ये भी पढे़ं- एलएचबी रेक के साथ दौड़ेगी इंदौर-बरेली एक्‍सप्रेस, एमपी के रेल यात्रियों को मिलेगी आरामदायक और सुरक्षित यात्रा

Exit mobile version