MP Mausam: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई का समय आ गया है, लेकिन बरसात का असर अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. आमतौर पर सितंबर के महीने में मानसून वापसी की ओर बढ़ता है, लेकिन इस बार जाते-जाते भी यह भारी बारिश लेकर आया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में फिलहाल मानसूनी ट्रफ मौजूद होने के कारण बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते प्रदेश के 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है इसमें अलीराजपुर, धार, झाबुआ, दतिया, ग्वालियर, भिंड, सिंगरौली, श्योपुर, सीधी, रीवा, सतना, मऊगंज, अनूपपुर, बालाघाट, जबलपुर, पन्ना, सागर, खरगौन और बड़वानी शामिल है.
वहीं मौसम विभाग ने बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. विभाग ने इसके अलावा, भोपाल, इंदौर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल समेत 25 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की और कहीं तेज बारिश की संभावना जाताई है.
ये भी पढे़ं- MP News: दमोह में गजब का फर्जीवाड़ा, तहसीलदार का फर्जी आदेश बनाकर मुफ्त राशन बंटवा दिया
साइक्लोनिक सर्कुलेशन ट्रफ एक्टिवेट
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन ट्रफ एक्टिवेट है जिसके चलते प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर बना रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घटों में नया सिस्टम एक्टिव होने से फिर से प्रदेश में बारिश का होने की संभावनाएं है.
इंदौर में नदी नाले उफान पर
इंदौर में भारी बारिश के बीच मायाखेड़ी में आठ वर्षीय बच्चा ऊफनते हुए नाले में बहा गया, जिसकी गांव वालों ने तुंरत खोजबीन शुरू की गई. रात भर सर्चिंग जारी रही जिसके बाद नाले की पुलिया में बच्चे का शव बरामद हुआ. बच्चे की पहचान राजवीर पिता राजपाल मालवीय के रूप में हुई है.
