MP Weather Forecast: एमपी में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जबकि कहीं-कहीं रुक-रुककर पानी बरसने से जनजीवन प्रभावित है. शुक्रवार को भोपाल, शाजापुर, राजगढ़, नर्मदापुरम, मंडला, सिवनी और मालवा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग(IMD) ने अगले तीन दिनों तक प्रदेशभर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी और श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं शिवपुरी, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, बालाघाट, मुरैना, सिवनी और अलीराजपुर समेत 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
नदियों-डैम का बढ़ा जलस्तर
प्रदेश में लगातार बारिश के चलते नर्मदापुरम में तवा डैम का एक गेट तीन फीट तक खोलकर पानी छोड़ा गया. श्योपुर में सीप नदी उफान पर आने से निचली बस्तियों में पानी भर गया, जिससे कई मार्ग बाधित हो गए. यहां बोदल की पुलिया बहने से सवाई माधोपुर रोड बंद करना पड़ा. कराहल में दो युवक नाले में बह गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है.
अब तक का बारिश का रिकॉर्ड
इस सीजन में गुना सबसे आगे है, जहां 50 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है. मंडला, अशोकनगर और टीकमगढ़ भी औसत से अधिक बारिश दर्ज कर चुके हैं. प्रदेश में अब तक 81% बारिश हो चुकी है. ग्वालियर-चंबल और पूर्वी मध्यप्रदेश (रीवा, सागर, जबलपुर संभाग) में मानसून सक्रिय रहा है, जबकि इंदौर और उज्जैन संभाग में बारिश औसत से काफी कम है.
आगे का पूर्वानुमान
24 अगस्त को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और नीमच-मंदसौर में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं 25 अगस्त को रीवा, सतना और मऊगंज समेत कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है.
