Vistaar NEWS

MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश में नहीं थम रही बारिश की रफ्तार, सीजन का 87 प्रतिशत कोटा पूरा, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

CG weather forecast today

मौसम की खबर

mp weather forecast : मध्‍य प्रदेश में इस बार मानसून जमकर बरस रहा है. प्रदेश में अब तक औसतन 32.4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जाे कि सीजन के तय कोटे का करीब 87 प्रतिशत है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बैतूल और मंडला से गुजर रही मानसून ट्रफ तथा दो सक्रिय साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन के चलते कई हिस्‍सों मेंं तेज बारिश हो रही है. आगामी 24 घंटो में नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्‍योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में ढ़ाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की संभावना जताई है और इन जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश

बुधवार को प्रदेश के कई हिस्‍सों में झमाझम बारिश हुई. रतलाम में 9 घंटे में करीब 3 इंच पानी गिरा, जिससे शहर की कई सड़कों पर जलभराव हो गया. दमोह में भी साढ़े 2 इंच बारिश दर्ज की गई. इंदौर, जबलपुर, ग्‍वालियर, उज्‍जैन, भोपाल, खंडवा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी, नर्मदापुरम, शाजापुर और देवास समेंत 30 से ज्‍यादा जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्‍की बारिश होती रही. बारिश के बीच इंदौर में एक जर्जर मकान भरभराकर गिर गया, हालांकि गनीमत रही कि वहां कोई मौजुद नहीं था. वहीं रायसेन जिले में स्‍कूल से लौटते वक्‍त एक छात्र साइकिल समेत नाले में बह गया जिसकी तलाश में टीम जुटी है.

ये भी पढ़े- CG Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश के आसार, इन जिलों में अलर्ट जारी

प्रदेश में सक्रिय है मानसून

16 जून से प्रदेश में मानसून सक्रिय है और ढ़ाई महीने में अब तक औसत से 5.8 इंच से ज्‍यादा बारिश हो चुकी है. सामान्‍य तौर पर इस अवधि में 26.6 इंच पानी गिरना चाहिए था, जबकि अब तक 32.4 इंच दर्ज हो चुका है. प्रदेश की सीजनल औसत बारिश 37 इंच मानी जाती है, यानी अभी तक करीब 87 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है.

Exit mobile version