Vistaar NEWS

MP Monsoon: 25 साल का टूटा रिकॉर्ड, अगस्त में हुई अब तक की सबसे कम बारिश, मौसम विभाग ने 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया

weather_rain

बारिश का अलर्ट

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. सोमवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई. राजधानी भोपाल में सुबह से तेज धूप निकली लेकिन शाम होते ही तेज बारिश हुई. वहीं इंदौर, उज्जैन और दमोह में झमाझम बारिश हुई. इसके अलावा शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार और बैतूल समेत 20 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई.

9 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया. यहां 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है.

25 साल में सबसे कम बारिश दर्ज

अगस्त महीने में अब तक का सबसे कमजोर मानसून साबित हुआ है. पिछले 25 साल की बात करें तो अगस्त में सबसे कम बारिश हुई है. साल 2000 के बाद से ये पांचवां साल है जब कम बारिश दर्ज की गई है. साल 2000, 2001, 2009 और 2018 में भी कम बारिश दर्ज की गई थी. इस साल की बात करें तो अब तक 721.8 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 6.5 मिमी कम है.

बारिश के चार सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक 22 अगस्त तक बारिश सिस्टम एक्टिव रहेगा. IMD के अनुसार एक मानसून टर्फ गुजर रहा है. राज्य में बारिश के 4 सिस्टम एक्टिव 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन, दो टर्फ गुजर रहे हैं. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है.

ये भी पढ़ें: MP News: लापता अर्चना तिवारी केस में बड़ा खुलासा, ग्वालियर के कॉन्स्टेबल ने बुक कराया था टिकट, दोनों की हो रही थी बातचीत

अब तक 31.5 इंच बारिश हुई

मध्य प्रदेश में 16 जून को मानसून की एंट्री हुई थी. दो महीने पूरे हो चुके हैं, अब तक 31.5 इंच बारिश हुई है. औसत बारिश की बात करें तो 25.9 इंच बारिश है जो 5.9 इंच ज्यादा है. पूरे राज्य में अब तक 85 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.

Exit mobile version