Vistaar NEWS

MP Monsoon Alert: एमपी में बारिश का ‘तांडव’, आज इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, अब तक 41 इंच बारिश

mp weather

MP मौसम समाचार

MP Mausam: मध्य प्रदेश में आफत की बारिश बरस रही है. कई जिलों में जमकर बरस रहे बादलों ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चेतावनी दी है कि 48 घंटे के बाद प्रदेश में बारिश का ‘तांडव’ होगा.

आज इन जिलों में अलर्ट

आज प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उज्जैन, इंदौर समेत बड़वानी, बैतूल, देवास, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, मंदसौर, नीमच, भोपाल, और रायसेन जिला समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा ग्वालियर-चंबल संभाग, जबलपुर और उसके आसपास के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

एमपी में बारिश का ‘तांडव’

मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटे बाद प्रदेश में बारिश आफत मचाएगी. 9 सितंबर से फिर से एक सिस्टम एक्टिव होने वाला है, जिस कारण जोरों की बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक एक टर्फ लाइन वर्तमान में मध्य प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जिस कारण वेदर सिस्टम एक्टिव है. यही वजह है कि प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- कौन है तान्या मित्तल की पोल खोलने वाला Ex-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह?

अब तक 41 इंच बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अब तक प्रदेश में 40.6 इंच बारिश हो चुकी है. यह इस सीजन की 111% बारिश है. मौसम वैज्ञानिकों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है. अनुमान था कि इस साल अब तक 32.8 इंच बारिश होगी, जिससे ज्यादा बारिश हो चुकी है. अब तक हुई बारिश से प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का कोटा फुल हो गया है. नदियां भी उफान पर हैं और कई डैम के गेट भी खोले हैं. कई जिलों में लोगों का जनजीवन भी भारी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है.

Exit mobile version