Vistaar NEWS

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन; फेंगल तूफान का भी असर, जानें आज के मौसम का हाल

mp weather news

मौसम समाचार

MP Weather News: मध्य प्रदेश में ठंड का असर बढ़ने लगा है. तापमान में गिरावट होने की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है. साथ ही कई जिलों में फेंगल तूफान का भी असर है, जिस कारण वहां बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. आज भी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बौछार पड़ने की भी संभावना है.

MP में आज कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रेदश के कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बौछारे भी पड़ सकती हैं. अगले 2-3 दिनों तक कहीं-कहीं ऐसा ही मौसम रहेगा. इसके बाद प्रदेश में मौसम खुलते ही ठंड और बढ़ेगी.

MP में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक इस साल 20 दिसंबर के बाद से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में सबसे ज्यादा ठंड रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Khargone News: न कार, न डोली! जब इस वाहन से मंडप में हुई दुल्हन की ‘ग्रैंड एंट्री’ तो देखकर हैरान रह गए लोग

उत्तर-पश्चिमी हवाएं 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और मध्य प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाएं तेजी से आएंगी. इन हवाओं की वजह से पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है. इसका असर ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में ज्यादा देखने को मिल सकता है.

मंगलवार को कैसा रहा मौसम

मंगलवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल समेत कई जिलों में बादल छाए रहे. मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड, बघेलखंड में भी बादल छाए रहे. मंगलवार की रात नौगांव में 8.1 डिग्री, पिपरसमा में 9 डिग्री, टीकमगढ़ में 9.5 डिग्री, रीवा में 10 डिग्री तापमान रहा. नरसिंहपुर, खजुराहो, रायसेन, सतना, खंडवा, राजगढ़, खरगोन, सीधी में भी पारा 12 डिग्री से नीचे रहा. वहीं भोपाल में 12.8 डिग्री, इंदौर में 16.5 डिग्री, ग्वालियर में 10.7 डिग्री, उज्जैन में 16 डिग्री और जबलपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba ने जान से मारने की धमकी देने वाले पर किया पलटवार, कट्‌टरपंथी परवाना को कही ये बात

 

Exit mobile version