Vistaar NEWS

MP Weather News: एमपी में लुढ़कने लगा पारा, राजगढ़ रहा प्रदेश में सबसे ठंडा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार

MP Weather News: मध्य प्रदेश में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण अब प्रदेश में पारा लुढ़कने लगा है. गुरुवार को रात के पारे में 6.1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, इंदौर में 10 साल में पांचवी बार नवंबर के महीने में सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड हुई है. बीते कल राजगढ़ प्रदेश में ज्यादा ठंडा रहा. पढ़ें आज का मौसम समाचार-

MP में अब बढ़ेगी ठंड

मध्य प्रदेश में अब ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक प्रदेश में कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. बारिश का अलर्ट भी नहीं है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के आने से ठंड का असर बढ़ेगा. अब प्रदेश में पारा लुढ़केगा और रात के तापमान में गिरावट बनी रहेगी.

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हिमालय के तीन राज्य- जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी शुरू हो गई है. यही कारण है कि उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं आ रही हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गुलमर्ग व्हाइट वंडरलैंड में बदल गया है. वहीं, उत्तराखंड में बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम भी बर्फ से ढंक गए हैं.

प्रदेश में लुढ़का पारा

गुरुवार की रात से प्रदेश में ठंड का असर ज्यादा बढ़ गया है और पारा लुढ़कने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे ही रहा. वहीं, राजगढ़ प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां सबसे कम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, धार में 14.1 डिग्री, गुना में 14.7 डिग्री और नौगांव में पारा 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar: आज से बाबा बागेश्वर की सनातन पदयात्रा 2.0, 10 दिन में चलेंगे 150 KM, जानें पूरा रूट

गुरुवार को भोपाल में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 12.1 डिग्री, ग्वालियर में 16.3 डिग्री, उज्जैन में 14.5 डिग्री और जबलपुर में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Exit mobile version