MP Weather: शनिवार को अचानक राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिला. 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान, बारिश और ओले गिरने की घटना दर्ज की गई. कई दिनों से लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे, सूरज के सितम से राहत मिली है. कटनी, दतिया, अशोकनगर, छतरपुर, शहडोल, भोपाल में असर देखने को मिला.
भोपाल में चली धूल भरी आंधी, अशोकनगर में गिरे ओले
मौसम में परिवर्तन का असर राजधानी भोपाल में देखने को मिला. शनिवार को अचानक बदलाव हुआ और धूल भरी आंधी चलने लगी. इसके साथ ही जिले के कई इलाके में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं कटनी में तेज हवा के साथ मौसम में बदलाव हुआ और आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. अशोकनगर में ओले गिरे. ग्वालियर-चंबल अंचल में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिला. दतिया में दोपहर में तेज धूप के बाद शाम में अचानक धूल भरी आंधी चली और हल्की बारिश हुई. टीकमगढ़ में दिन में घने बादल छाने से अंधेरा हो गया.
छतरपुर में पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत
शनिवार को मौसम में अचानक बदलाव होने की वजह से बमनौरा थाना पुलिस चौकी रामटौरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम गुंजौरा में एक पेड़ गिर गया. इससे दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं शहडोल जिले में मौसम का कहर देखने को मिला. सोहागपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट की बात कही, महबूबा मुफ्ती बोलीं- ये बयान कश्मीरियों के लिए खतरा
अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए चेतावनी जारी की है. 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी. प्रदेश के पूर्वी हिस्से के लिए ऑरेंज अलर्ट और पश्चिमी हिस्से के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश, ओले गिरने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
