Vistaar NEWS

MP Weather: एमपी में भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत

MP Weather Update: मध्य प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभिन्न जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

आईएमडी की मानें तो नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलिराजपुर, धार, झाबुआ, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर और पांढुर्णा जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा आईएमडी ने नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश वज्रपात और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, सागर, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

ये जिले रहे सबसे गर्म

मध्य प्रदेश में जहां एक ओर बारिश हो रही है. वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां पर तेज धूप और गर्मी है. पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश का सबसे गर्म जिला दतिया रहा, जहां का तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके बाद सीधी का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Exit mobile version