Vistaar NEWS

MP Weather Update: दो दिन बाद शुरू होगा कड़ाके की सर्दी का दौर! बारिश के 3 सिस्टम एक्टिव, 19 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

MP Weather

मध्‍य प्रदेश मौसम अपडेट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश से मानसून के विदा होने के बाद भी बारिश का दौर जारी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रविवार (2 नवंबर) को बारिश हुई. आलीराजपुर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, देवास, धार, कटनी और नर्मदापुरम में बारिश हुई. वहीं सिवनी जिले के कुरई में सबसे ज्यादा 44 मिमी बारिश हुई.

बारिश के तीन सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. इसके बावजूद राज्य में बारिश का दौर जारी है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है. इसके साथ-साथ महाराष्ट्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है. इस वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में देखने को मिल रहा है.

19 जिलों में यलो अलर्ट जारी

IMD ने प्रदेश के 19 जिलों नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अनुसार अगले 2 दिनों तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. आसमान से बादल हटने के बाद पारे में 4 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ 4 नवंबर को पश्चिम हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.

ये भी पढ़ें: MP News: खंडवा के मदरसे से लाखों के नकली नोट बरामद, मौलाना ने सबसे ऊपर की मंजिल पर छिपाकर रखा था

खरगोन में सबसे कम तापमान दर्ज

खरगोन में रविवार को प्रदेश का सबसे कम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रीवा में 17.1, खंडवा एवं राजगढ़ में 17.4, अनूपपुर के अमरकंटक में 17.5 और छतरपुर के नौगांव में 17.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं राज्य का सर्वाधिक तापमान बड़वानी जिले के तालुन में 32.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

Exit mobile version