MP Weather update: मध्य प्रदेश में नवंबर का महीना अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका है, लेकिन मध्य प्रदेश में सर्दी की दस्तक अभी पूरी तरह मजबूत नहीं हो सकी है. प्रदेश में इस समय मौसम के दो अलग-अलग रूप दिखाई दे रहे हैं. कुछ शहरों में रातें ठंडी होकर कंपकंपी ला रही हैं, तो कुछ जगहों पर अब भी गर्माहट ऐसी बनी हुई है कि पंखा चलाना पड़ रहा है. बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात में जहां रीवा सबसे ठंडा रहा और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं नर्मदापुरम में रात का पारा 18.8 डिग्री तक चढ़ा मिला.
दो दिन और बनी रहेगी ठंडी गर्मी वाली स्थिति
मौसम जानकारों के मुताबिक, राज्य में विभिन्न दिशाओं से आने वाली हवाओं का असर देखने को मिल रहा है. विदर्भ के आसपास बने प्रतिचक्रवात की वजह से प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में ऊँचाई पर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाएँ चल रही हैं, जिससे बादल छाए हुए हैं और रात का तापमान अधिक बना हुआ है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में उत्तर और उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाएँ न्यूनतम तापमान को कम कर रही हैं. विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह स्थिति फिलहाल दो दिन और बनी रह सकती है, जिसके बाद रातें और ठंडी होने की संभावना है.
प्रदेश में ऐसा रहा शहराें का तापमान
रीवा, मलाजखंड, नौगांव, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया और उमरिया जैसे शहरों में रात का तापमान 9 से 11 डिग्री के बीच रहा, जबकि उज्जैन, बैतूल, इंदौर, धार और नरसिंहपुर में न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. तापमान में यह अंतर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सर्दी के तेवरों का अनूठा मिश्रण दिखा रहा है.
ये भी पढे़ं- एमपी के सबसे प्रदूषित शहरों में भोपाल दूसरे नंबर पर, निगम ने रेस्टोरेंट पर ठोका 10 हजार का जुर्माना
राज्य में 15 दिनों तक लगातार शीतलहर चली, जो 1931 के बाद सबसे लंबा दौर रहा. यहां रात का तापमान 5.2 डिग्री तक नीचे आ गया था, जो अब तक का रिकॉर्ड न्यूनतम रहा.
