Vistaar NEWS

MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड की एंट्री; सर्द होने लगी रातें, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

mp weather

MP मौसम समाचार

MP Weather:मध्य प्रदेश में अब पारा लुढ़कने लगा है. पचमढ़ी समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के सभी जिलों में रात में सर्दी महसूस होने लगी है. साथ ही सुबह भी हल्के कोहरे के साथ हल्की ठंड हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अब लगातार रात में तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. वहीं, कड़ाके की ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

मध्य प्रदेश में सर्द होने लगी रातें

मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में गिरावट हो रही है. पचमढ़ी में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. इसके अलावा बाकी शहरों में रात का तापमान 13 डिग्री से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच है.  दिन के तापमान में अभी गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के महीने में ज्यादा ठंड नहीं रहेगी.

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज पचमढ़ी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई जिलों में रात का तापमान और लुढ़क सकता है. दिन का तापमान सामान्य ही रहेगा. फिलहाल, दिन में ठंडक का एहसास नहीं होगा.

देखें तापमान

सोमवार को इंदौर और जबलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में दिन का तापमान  31.7 डिग्री, उज्जैन में 32.2 डिग्री, ग्वालियर और नर्मदापुरम में  33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में आधी रात 26 IAS अधिकारियों का तबादला, 11 अफसरों के बदले प्रभार

सबसे ज्यादा गर्म रहा गुना 

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को सबसे ज्यादा गर्म प्रदेश का गुना जिला रहा. यहां दिन का तापमान  34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  वहीं, पचमढ़ी में रात का तापमान सबसे कम 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.

कड़ाके की ठंड के लिए इंतजार

कड़ाके की ठंड के लिए प्रदेश की जनता को फिलहाल और इंतजरा करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में प्रशांत महासागर में अलनीलो-ला नीनो की स्थिति न्यूट्रल है. इसके अलावा आईओडी हिंद महासागर में भी न्यूट्रल है, जिस कारण नवंबर में ठंड का असर ज्यादा नहीं है. दिसंबर और जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

Exit mobile version