Vistaar NEWS

MP Weather Update: एमपी में शीतलहर का कहर! शाजापुर में पारा 6.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, 12 जिलों में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट

MP weather breaks 84-year cold record; Ditwa storm to impact temperatures

मध्‍य प्रदेश में 5 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड

MP Winter Weather: मध्य प्रदेश में नवंबर के महीने में सर्दी अपने नए रिकॉर्ड बना रही है. पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. पिछले तीन दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. सर्दी से निजात पाने के लिए लोग अलाव तापने पर मजबूर हैं. बर्फीली हवाओं ने प्रदेश के माहौल को सर्द बना दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं.

शाजापुर के गिरवर में पारा 6.6 डिग्री पहुंचा

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. इस वजह से सर्द हवाएं अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं. उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. राज्य में रविवार (9 नवंबर) को 10 से ज्यादा जिलों में कोल्ड डे रहा. एमपी का सबसे कम तापमान शाजापुर जिले के गिरवर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पचमढ़ी से भी ठंडे इंदौर-भोपाल

सतपुड़ा के पहाड़ों में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस मापा गया. आंकड़ों की माने तो पचमढ़ी में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन इस बार इसका उल्टा नजर आ रहा है. राजधानी भोपाल और इंदौर का न्यूनतम तापमान पचमढ़ी से भी कम है. मौसम विभाग के अनुसार इंदौर एवं राजगढ़ में 7 डिग्री, भोपाल में 8 डिग्री, सीहोर में 8.3 डिग्री और शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

वहीं, जबलपुर में 9.8, उज्जैन में 10.5 और ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस सीजन में ठंड अपने कई रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. जहां भोपाल में पिछले 10 साल और इंदौर में 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया. प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान 31 डिग्री नर्मदापुरम में मापा गया.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को मिली 10 पुशअप लगाने की सजा! पचमढ़ी में कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में देर से पहुंचे थे

12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों भोपाल, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, उमरिया और जबलपुर के लिए कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया है. फिलहाल बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. हिमाचल प्रदेश पर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.

Exit mobile version