Vistaar NEWS

MP Weather Update: इंदौर में मसूरी से ज्यादा सर्दी, 15 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, शहडोल में पारा 7.2 डिग्री पहुंचा

MP Weather

मध्‍य प्रदेश मौसम अपडेट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के कारण राज्य में सर्द हवाएं चल रही हैं. कंटीली हवाओं ने सुबह से लेकर रात तक माहौल को ठंडा बना दिया है. ठंड के हालात कुछ ऐसे हैं कि इंदौर का तापमान मसूरी से भी कम दर्ज किया गया. वहीं राजधानी भोपाल में शिमला के बराबर ठंड हो रही है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

शहडोल में पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

मध्य प्रदेश में सोमवार को 9 जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिला. वहीं बालाघाट जिले में कोल्ड डे रहा. शहर में दिन भर गलाव जैसी ठंड रही. राज्य का सबसे कम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में 7.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 8.8, इंदौर में 7.9, ग्वालियर में 10.5, जबलपुर में 10.2 और उज्जैन में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अनूपपुर के अमरकंटक में 8.4 डिग्री और उमरिया में तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

हिल स्टेशन पचमढ़ी का न्यूनतम तापामान मैदानी इलाकों में स्थित शहरों से ज्यादा रहा. यहां सोमवार को टेम्प्रेचर 14.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं नर्मदापुरम में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद एमपी-छतीसगढ़ में अलर्ट, भोपाल-उज्जैन से लेकर रायपुर तक पुलिस चला रही चेकिंग अभियान

15 शहरों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य के 15 शहरों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, राजगढ़ और इंदौर में सीवियर कोल्ड वेव का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, रीवा, मऊगंज , शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला और मैहर में शीत लहर की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही बालाघाट में कोल्ड डे की संभावना जताई गई है.

Exit mobile version