Ditwa Storm Effect MP: मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है. नवंबर के आखिर में शुरू हुई ठंड ने दिसंबर में भी राहत नहीं दी है. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में तापमान लगातार नीचे जा रहा है और ठंड व गलन से जनजीवन प्रभावित है. आज मौसम शुष्क रहने के संकेत हैं और इससे न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 घंटों तक आसमान साफ रहेगा, जिसका सीधा असर रात के तापमान पर पड़ेगा और ठिठुरन और बढ़ेगी.
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात दितवाह
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात ‘दितवाह’ और पंजाब के आसपास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण उत्तर भारत में ठंडी हवाएं और तीव्र हो गई हैं, जिनका असर मध्य प्रदेश में दिखाई दे रहा है. इसके चलते 5 दिसंबर से प्रदेश में शीतलहर की तीव्रता और बढ़ने का अनुमान जताया गया है. खासतौर पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग में कोल्ड वेव का प्रभाव ज्यादा रहेगा.
प्रदेश के प्रमुख शहरों में ऐसा रहा तापमान
प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो भोपाल में न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस रहा, इंदौर में 11.6 डिग्री, ग्वालियर 9.8 डिग्री, जबलपुर और सतना में करीब 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं नर्मदापुरम का तापमान सबसे अधिक 30.7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, जबकि सबसे अधिक ठंड पंचमढ़ी में महसूस की गई, जहां पारा 6.7 डिग्री तक लुढ़क गया. कई जगहों पर सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हुई और लोगों को यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढे़ं- एमपी में शुरू हुआ कड़ाके की ठंड का दौर, भोपाल-इंदौर में 9 डिग्री के नीचे गिरा पारा, 2 दिन बाद पड़ेगी तगड़ी सर्दी
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भोपाल, इंडौर, उज्जैन और जबलपुर संभागों में तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक कम दर्ज हुआ. ग्वालियर और चंबल क्षेत्रों में भी कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है. विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है, क्योंकि आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट की पूरी संभावना है.
