Vistaar NEWS

MP Weather Update: भोपाल में ठंड का दौर शुरू, पचमढ़ी से कम पारा हुआ रिकॉर्ड, आज इन जिलों में होगी हल्की बारिश

MP weather breaks 84-year cold record; Ditwa storm to impact temperatures

मध्‍य प्रदेश में 5 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड

MP Weather News: मध्य प्रदेश में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है. कई जिलों में ठंड ने दस्तक दे दी है. भोपाल में बीती रात अक्टूबर महीने में पहली बार पचमढ़ी से कम तापमान दर्ज हुआ. वहीं, मानसून भी अब विदाई की ओर है, लेकिन आज कुछ जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है.

भोपाल में ठंड का दौर शुरू

भोपाल में ठंड का दौर शुरू हो गया है. अक्टूबर महीने में पहली बार भोपाल में पचमढ़ी से ज्यादा सर्दी रिकॉर्ड की गई है. भोपाल में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जबकि पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 18.02 डिग्री दर्ज किया गया. इस साल अब तक पहाड़ों की हवा का पचमढ़ी में असर नहीं हुआ है.

इन जिलों में बूंदाबांदी और बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के जिलों में गरज-चमक, बूंदाबांदी और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. इनमें इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 10 जिले शामिल हैं.

गुना में सबसे ज्यादा और बुरहानपुर में सबसे कम बारिश

इस साल प्रदेश में 16 जून को मानसून की एंट्री हुी थी. अब तक प्रदेश से पूरी तरह से मानसून विदा नहीं हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 15, 16 और 17 अक्टूबर को कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- Coldrif Syrup: महज 9 रुपए के लिए बच्चों की जिंदगी का सौदा! डॉ. प्रवीण सोनी ने कबूली कमीशन की बात

इस साल सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के गुना जिले में रिकॉर्ड की गई. यहां 65.6 इंच बारिश दर्ज की गई. वहीं, इसके बाद बारिश के मामले में दूसरे नंबर पर मंडला और रायसेन है. दोनों जिलों में 62 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. अगर सबसे कम बारिश की बात करें तो सबसे कम बारिश शाजापुर जिले में दर्ज की गई. यहां इस साल 28.9 इंच बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से भी कम है.

Exit mobile version