Vistaar NEWS

MP Weather Update: बर्फीली हवाओं से MP में बढ़ी ठंड, भोपाल में टूटा 25 साल का रिकॉर्ड, राजगढ़ में पारा 9 डिग्री पहुंचा, जानें आपके शहर का हाल

cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं ने राज्य में सर्दी बढ़ा दी है. नवंबर के पहले सप्ताह से ही कड़ाके की ठंड शुरू हो गई. नवंबर में सर्दी का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. पूरे राज्य में ठंड का असर देखने को मिल रहा है.

भोपाल में टूटा 25 साल का रिकॉर्ड

भोपाल में पिछले 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. शुक्रवार (7 नवंबर) को राजधानी का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ये सामान्य से 5.3 डिग्री कम रहा. इससे पहले साल 1999 में नवंबर महीने के पहले हफ्ते न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री मापा गया था. वहीं राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और इंदौर का तापमान 10.3 डिग्री रहा.

जबलपुर और ग्वालियर, पचमढ़ी से ज्यादा ठंडे

हिमालय में बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है. सर्द हवाओं ने वातावरण को इतना ठंडा कर दिया है कि हिल स्टेशन पचमढ़ी से ज्यादा ठंडे ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन है. पचमढ़ी में तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं जबलपुर में 14.6, उज्जैन में 13 और ग्वालियर में तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

ये भी पढे़ं: MP News: एमपी सरकार को हाई कोर्ट से झटका, पेंशनर्स को मिलेगा छठवें वेतन आयोग का लाभ, मिलेगा 32 महीने का एरियर

नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज

बंगाल की खाड़ी और पंजाब-हरियाणा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. मौसम विभाग ने फिलहाल प्रदेश के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. IMD ने पूर्वी मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार जताए हैं. अगले 4 दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है. शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान नर्मदापुरम में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बड़वानी जिले के तालून में 32.4 डिग्री और सीहोर में 32.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

Exit mobile version