MP Weather News: मध्य प्रदेश में अब गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. कई जिलों में तापमान गिरने लगा है, जिस वजह से सुबह और रात में ठंड का अहसास होने लगा है. आज 5 नवंबर को ग्वालियर-चंबल अंचल में इस सीजन का पहला कोहरा छाया. सुबह-सुबह कोहरा छाए रहने से हाई-वे पर आने-जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने आज जबलपुर और नर्मदापुरम समेत कई संभागों के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
ग्वालियर-चंबल अंचल में सीजन का पहला कोहरा
5 नवंबर की सुबह-सुबह ग्वालियर-चंबल अंचल में सीजन का पहला कोहरा छाया. इस अंचल में रात का तापमान 18 डिग्री से कम दर्ज किया गया. ग्वालियर-चंबल में लगातार बारिश के बाद अब तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. आज सुबह कोहरा छाए रहने के कारण हाई-वे पर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी रही.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बुधवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और शहडोल संभाग के कुछ-कुछ जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई है. आज रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- भारत का ये शहर कहलाता है ‘पेट्रोल सिटी’, कभी नहीं सोचा होगा नाम
भोपाल में 7 नवंबर के बाद होगी ठंड की दस्तक
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में 7 नवंबर के बाद तेज ठंड का दौर शुरू होगा. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के असर से भोपाल में दो या तीन दिन बाद ठंड का दौर शुरू होगा. इसके बाद रात के तापमान में चार या पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. भोपाल में मंगलवार की रात का तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 4.7 डिग्री ज्यादा रहा. बता दें कि भोपाल में पिछले कई दिनों से तापमान पांच डिग्री ज्यादा बना हुआ है.
