MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में सर्द और कंटीली हवा चल रही है. राज्य में इसका असर देखने को मिल रहा है. इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा संभाग में सर्दी का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. प्रदेश के 9 शहरों भोपाल, शाजापुर, राजगढ़, रीवा, शहडोल, जबलपुर, नौगांव (छतरपुर), शिवपुरी और इंदौर में शुक्रवार को शीत लहर का असर देखने को मिला.
कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा
प्रदेश का सबसे ठंडा शहर शहडोल जिले का कल्याणपुर रहा, जहां तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शिवपुरी में 8 डिग्री, राजगढ़, इंदौर एवं छतरपुर जिले के नौगांव में 8.2 डिग्री, उमरिया तथा शाजापुर जिले के गिरवर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रीवा में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया. प्रदेश के 13 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा. वहीं, छतरपुर जिले के खजुराहो में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य के 5 बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर सबसे ठंडा शहर रहा. जबलपुर में 9.4, भोपाल में 9.6, ग्वालियर में 10.5 और उज्जैन में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
17 शहरों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. इसके साथ ही राज्य के 17 शहरों में शीत लहर का यलो अलर्ट जारी किया है. इन शहरों में भोपाल, राजगढ़, इंदौर, सीहोर, देवास, शाजापुर, शिवपुरी, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर शामिल हैं. शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
