MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. कड़ाके की ठंड के बीच जोरदार बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों और लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्रदेश के 16 से ज्यादा जिलों में बारिश और ओला गिरने की वजह से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए फिर से बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.
MP में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
- मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में नया सिस्टम स्ट्रॉन्ग है, जो ओलावृष्टि और बारिश कराएगा.
- 30 जनवरी को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ठंड का असर बढ़ेगा.
- 31 जनवरी और 1 फरवरी को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है.
- मौसम विभाग ने 31 जनवरी को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़ और शाजापुर में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है.
- वहीं, 1 फरवरी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, सागर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर और रीवा में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
किसानों की फसल पर बुरा असर
मध्य प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में बारिश और ओले गिरने के कारण गेहूं, चना और सरसों की फसलों पर बुरा असर पड़ा है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की वजह से बीते दो दिन प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहा. बारिश और ओलावृष्टि इतनी ज्यादा हुई कि किसानों की पकी-पकाई फसलें बर्बाद हो गई हैं.
कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर?
मौसम विभाग के मुताबिक 30 जनवरी से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका असर फरवरी महीने के पहले सप्ताह तक रहेगा. यानी प्रदेश में फरवरी की शुरुआत तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा.
