Vistaar NEWS

MP Weather Update: एमपी में मौसम का नया सिस्टम एक्टिव, 3 दिनों के लिए बारिश-ओले का अलर्ट

mp_rain_alert

MP में बारिश का अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. कड़ाके की ठंड के बीच जोरदार बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों और लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्रदेश के 16 से ज्यादा जिलों में बारिश और ओला गिरने की वजह से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए फिर से बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.

MP में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

किसानों की फसल पर बुरा असर

मध्य प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में बारिश और ओले गिरने के कारण गेहूं, चना और सरसों की फसलों पर बुरा असर पड़ा है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की वजह से बीते दो दिन प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहा. बारिश और ओलावृष्टि इतनी ज्यादा हुई कि किसानों की पकी-पकाई फसलें बर्बाद हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हुई कांग्रेस की अहम बैठक, एमपी में पार्टी की स्थिति पर राहुल गांधी और खड़गे ने ली रिपोर्ट

कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर?

मौसम विभाग के मुताबिक 30 जनवरी से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका असर फरवरी महीने के पहले सप्ताह तक रहेगा. यानी प्रदेश में फरवरी की शुरुआत तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा.

Exit mobile version